दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
बालाघाट में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंगलई और गायखुरी के बीच दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।
.
मृतक की पहचान रजा नगर निवासी 41 वर्षीय फैजान खान के रूप में हुई है। फैजान मनिहारी का काम करते थे। गुरुवार को उन्होंने अपना ठेला गायखुरी में एक परिचित के यहां रखा था। रात में वह अपने दोस्त कृष्णा पालेवार के साथ बाइक पर ठेला देखने जा रहे थे।
दूसरी बाइक पर चिचगांव के तीन नाबालिग – सुजल पांचे, पीयूष पांचे और एक अन्य युवक बालाघाट से अपने गांव लौट रहे थे। पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।
फैजान की हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। कृष्णा पालेवार और 15 वर्षीय सुजल पांचे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
13 वर्षीय पीयूष पांचे और उनके एक दोस्त को परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
