एशिया कप में भारत के 5 महारिकॉर्ड, 37 गेंदों में भारत बन चु्का है चैंपियन

एशिया कप में भारत के 5 महारिकॉर्ड, 37 गेंदों में भारत बन चु्का है चैंपियन


Last Updated:

5 Unbreakable Records: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत ने 5 ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनका निकट भविष्य में टूटना बेहद मुश्किल है. भारत ने एशिया कप ट्रॉफी सर्वाधिक 8 बार अपने नाम किया है जबकि श्रीलंका ने छह और…और पढ़ें

एशिया कप के 5 महारिकॉर्ड.
नई दिल्ली. भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई से करेगा. टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल भारतीय टीम इसके बाद लीग के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत ने 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिनका निकट भविष्य में टूटना आसान नहीं है.भारतीय टीम एशिया कप फाइनल में 11 बार पहुंची है जहां उसने सबसे अधिक आठ बार खिताब जीते हैं. भारत के एशिया कप के इस महारिकॉर्ड को आने वाले समय में किसी टीम के लिए तोड़ना मुमकिन ही नहीं शायद नामुमकिन होगा.भारत के बाद श्रीलंका ने इस ट्रॉफी पर छह बार कब्जा जमाया है.

टीम इंडिया के नाम एशिया कप (Asia Cup) में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. साल 2008 में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 256 रन से जीत दर्ज की थी जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.पिछले 17 साल से भारत के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है.

भारतीय टीम के नाम लगातार तीन बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड है. भारत ने यह उपलब्धि 1988, 1990-91 और साल 1995 में हासिल की. एशिया कप ट्रॉफी जीत की हैट्रिक लगाने वाला भारत इकलौता देश है. श्रीलंका की टीम लगातार दो बार एशिया कप पर कब्जा कर चुकी है लेकिन वह भारत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. भारतीय टीम के नाम सबसे गेंद खेलकर फाइनल जीतने का रिकॉर्ड है. भारत ने साल 2023 में इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 37 गेंदों पर जीत दर्ज की थी जो एक रिकॉर्ड है. श्रीलंका की पारी फाइनल में 50 रन पर सिमट गई थी.

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 28 छक्के जड़े हैं.एशिया कप में मौजूदा समय में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं जिसने अकेले 10 छक्के लगाए हों.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप में भारत के 5 महारिकॉर्ड, 37 गेंदों में भारत बन चु्का है चैंपियन



Source link