12 घंटे में पहले जैसा साफ हो गया प्रेमपुरा घाट: भोपाल में 65 हजार से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन; महापौर ने भी की सफाई – Bhopal News

12 घंटे में पहले जैसा साफ हो गया प्रेमपुरा घाट:  भोपाल में 65 हजार से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन; महापौर ने भी की सफाई – Bhopal News



प्रेमपुरा घाट को 12 घंटे में ही साफ कर दिया गया।

राजधानी भोपाल में रविवार को भी गणेश विसर्जन का दौर जारी रहा। बड़ी मूर्तियों को 8 घाटों पर विसर्जित किया गया। इधर, घाटों की सफाई में भी 500 से ज्यादा सफाईकर्मी जुटे रहे। प्रेमपुरा घाट को सिर्फ 12 घंटे में पहले जैसा साफ कर दिया गया। महापौर मालती राय ने

.

शहर में पिछले 3 दिन से गणेश विसर्जन चल रहा है। शनिवार को गणेश चतुर्दशी पर 60 हजार से ज्यादा मूर्तियां विसर्जित की गई। सबसे ज्यादा मूर्तियां खटलापुरा, प्रेमपुरा, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा पर मूर्तियां पहुंची। देर रात तक विसर्जन का दौर जारी रहा। जैसे ही घाटों पर भीड़ कम हुई, निगम का अमला सफाई में जुट गया। कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने बताया कि प्रेमपुरा घाट को 12 घंटे में क्लीन कर दिया। अन्य घाटों की भी सफाई की गई। ताकि, तालाब का पानी साफ और स्वच्छ रहे।

दूसरे दिन 5 हजार मूर्तियों का विसर्जन रविवार को भी विसर्जन का दौर जारी रहा। करीब 5 हजार मूर्तियों का विसर्जन किया गया। पंडाल से ढोल-ढमाकों के साथ मूर्तियों को विसर्जन घाट पर लाया गया। इसके बाद क्रेन की मदद से उनका विसर्जन हुआ।

महापौर ने एमआईसी मेंबर-पार्षदों के साथ निरीक्षण किया रविवार को महापौर राय भी घाटों पर पहुंची। उनके साथ जोन अध्यक्ष बृजुला सचान, आरती अनेजा एवं अधिकारी भी मौजूद थे। महापौर ने कहा कि कुंडों/जलाशयों से मूर्तियों के अवशेष व अन्य प्रकार का कचरा पूरी तरह से बाहर निकाला जाए। निरीक्षण के दौरान महापौर राय ने स्वयं विसर्जन कुंडों से प्रतिमाओं के अवशेष व अन्य अपशिष्ट निकालने के कार्य में सहयोग किया और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि शहर के सभी जलाशयों को साफ, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखना हमारा उद्देश्य है। इसी उद्देश्य के तहत हम लगातार शहर की स्वच्छता के साथ जलाशयों की सफाई व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्पित होकर कार्य कर रहे है।



Source link