जिन खिलाड़ियों ने 2023 में बजाया था श्रीलंका में डंका,उनमें से 7 खिलाड़ी खो गए

जिन खिलाड़ियों ने 2023 में बजाया था श्रीलंका में डंका,उनमें से 7 खिलाड़ी खो गए


नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप एक ऐसा मंच है जहाँ एशियाई देशों की शीर्ष टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपनी क्रिकेटीय ताकत दिखाती हैं.  2023 का एशिया कप भारत के लिए यादगार साबित हुआ, जहाँ टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की.  इस जीत ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को गर्व से भर दिया और टीम के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की मिसाल पेश की.

लेकिन दो साल बाद, 2025 के एशिया कप के लिए भारत की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले.  2023 के विजेता स्क्वाड से लगभग आधी टीम बदल चुकी थी, जिसमें 7 खिलाड़ियों की जगह नई प्रतिभाओं ने ले ली थी.  इस बदलाव ने न केवल टीम की संरचना बदली, बल्कि रणनीतियों और खेल के अंदाज को भी नया रूप दिया.

2023 में श्रीलंका में बजा डंका

2023 का एशिया कप भारत के लिए गर्व का विषय था.  टीम ने अपने धाकड़ बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों की मदद से हर मैच में दबदबा बनाया. एशिया कप फाइनल में श्रीलंकाई टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने मात्र 37 गेंदों में मैच खत्म करके ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उस मैच में टीम इंडिया के लिए अकेले मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए थे और हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट लिए थे.
टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन किया.

2023 की प्लेइंग XI ईशान किशन, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

2025 के लिए टीम में बड़ा फेरबदल

दो साल के भीतर खेल की दुनिया में तेजी से बदलाव आते हैं.  भारत ने 2025 एशिया कप के लिए टीम में करीब आधे खिलाड़ी बदल दिए। 7 खिलाड़ी जिन्होंने 2023 में अहम भूमिका निभाई थी, इनमें 2 सबसे बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा के हैं, जो पिछले साल ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रवींद्र जडेजा का भी नाम इन खिलाड़ियों में शामिल है, उन्होंने भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था. वहीं मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड टूर की थकान के बाद एशिया कप से आराम दिया गया है. ईशान किशन नवंबर 2023 के बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं, वहीं केएल राहुल का स्क्वाड में सेलेक्शन नहीं हुआ है. वाशिंगटन सुंदर अच्छी फॉर्म में दिखे हैं, दुर्भाग्यवश उन्हें भी चयनकर्ताओं ने एशिया कप स्क्वाड में मौका नहीं दिया है. ये 7 खिलाड़ी स्क्वाड में नहीं हैं -ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज

यह बदलाव युवा खिलाड़ियों को मौका देने, फिटनेस और फॉर्म पर ध्यान देने, और टीम को भविष्य के लिए तैयार करने की रणनीति का हिस्सा था.यह आधा टीम बदलना आसान निर्णय नहीं था, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसका उद्देश्य स्पष्ट रखा  टीम को लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी बनाए रखना.  फैंस की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि 2025 एशिया कप में ये नई टीम कैसी प्रदर्शन करती है। क्या नए खिलाड़ी 2023 की विजेता टीम का सम्मान बनाए रख पाएंगे? या फिर यह टीम अपने नए अंदाज से इतिहास रचेगी?



Source link