जिले की घंसौर पुलिस ने बड़ोदा माल गांव के दुर्गा माता मंदिर में हुई चोरी का खुलासा सोमवार को किया। पुलिस ने बम्होडी निवासी 26 साल के कमलेश पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया है।
.
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि कुछ दिन पहले बड़ोदा माल के मंदिर से सोने के आभूषण और दानपेटी से रुपए चोरी हुए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी से चोरी का सोने का मंगलसूत्र और दानपेटी के रुपए बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह उइके, आरक्षक विवेक पाल और लक्ष्मण उइके शामिल थे। साइबर सेल से देवेंद्र जायसवाल भी टीम में थे। पुलिस की पूछताछ जारी है। सिवनी जिले में मंदिरों और घरों में चोरी की वारदातें हो रही हैं।