स्कूली बच्चों ने तबले पर दिखाया कमाल: रासजेबी स्कूल ने जीती इंटर स्कूल म्यूजिकल बैंड प्रतियोगिता, लिटिल फ्लावर दूसरे स्थान पर – datia News

स्कूली बच्चों ने तबले पर दिखाया कमाल:  रासजेबी स्कूल ने जीती इंटर स्कूल म्यूजिकल बैंड प्रतियोगिता, लिटिल फ्लावर दूसरे स्थान पर – datia News


दतिया में दैनिक भास्कर ने बुधवार को लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल म्यूजिकल बैंड प्रतियोगिता में छात्रों की धुनों ने ऐसा समां बांधा कि माहौल देशभक्ति और बॉलीवुड गीतों से गूंज उठा। एक ओर तबले पर सधी तीहा (तीन बार दोहराई जाने वाली जटिल रचना)

.

निर्णायक भी छात्रों की प्रस्तुति देखकर चकित रह गए। रासजेबी स्कूल की प्रस्तुति सबसे प्रभावशाली रही। निर्णायकों ने उनकी संतुलित तालबद्ध देशभक्ति प्रस्तुति को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए प्रथम स्थान दिया।

तबले पर बजाई गई तीहा इतनी सटीक और लयबद्ध थी कि निर्णायकों ने उन्हें अतिरिक्त आधा अंक जोड़कर विजेता घोषित किया। लिटिल फ्लावर स्कूल ने दूसरा और लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। भद्रावती इंटरनेशनल स्कूल, भांडेर चौथे और श्री महामाया स्कूल पांचवें स्थान पर रहे।

कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा

संगीत एक कला है, इसे वही समझ सकता है जो पूरी तरह इसके रंग में डूबा हो। मेहनत बहुत लोग करते हैं, लेकिन निरंतरता बनाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं होती। यही नियमितता इंसान को वहां ले जाती है, जहां 99.99% लोग नहीं पहुंच पाते।

QuoteImage

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका शहर के प्रसिद्ध संगीत कलाकार राजेश शर्मा, सोमेश्वर त्रिपाठी और विनोद मिश्र ने निभाई।इस अवसर पर एफएफआई स्कूल के डायरेक्टर मनिंदर सिंह, लिटिल फ्लावर की प्रिंसीपल निधि शंकर मिश्रा, रासजेबी के डायरेक्टर राजेश मोर, श्री महामाया स्कूल के डायरेक्टर राहुल राय, भद्रावती इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर शेखर साहू सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।



Source link