Last Updated:
Paddy Crop Care Tips: मध्यप्रदेश के सतना में धान की फसल पर इल्लियों का प्रकोप बढ़ रहा है. विशेषज्ञों ने किसानों को सतर्क रहने और समय पर कीटनाशक छिड़काव करने की सलाह दी है. जानिए कौन सी दवाएं हैं सबसे असरदार.
विशेषज्ञों की चेतावनी और सलाह
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इल्ली का प्रकोप इस समय धान की सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आया है. इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि किसान खेतों की लगातार निगरानी करें और जैसे ही लक्षण दिखाई दें तुरंत कार्रवाई करें. लोकल 18 से बातचीत में बीस वर्षों से बीज व्यापार में जुड़े अमित सिंह बताते हैं कि इल्ली की समस्या को हल्के में लेना किसानों के लिए खतरनाक हो सकता है. उनका कहना है कि हर कीट के लिए अलग दवा का उपयोग करना चाहिए और उसी अनुसार छिड़काव करना जरूरी है.
इल्ली के नियंत्रण के लिए बाजार में कई कीटनाशक उपलब्ध हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि प्रोक्नोफास धान की फसल में विशेष रूप से कारगर है. यह कीटनाशक कीटों के तंत्रिका तंत्र पर असर डालकर उन्हें तुरंत मारता है जिससे फसल को दीर्घकालिक सुरक्षा मिलती है और उपज में वृद्धि होती है. इसके अलावा साइपरमेथ्रिन भी धान में इल्लियों के प्रकोप को नियंत्रित करने में प्रभावी साबित होता है. वहीं क्लोरोप्लस साइफर (क्लोरोपायरीफॉस 50% + साइपरमेथ्रिन 5% EC) जैसे मिक्चर कीटनाशक भी फसल को कीटों से बचाने और इल्ली के प्रकोप को कम करने के लिए उपयुक्त माने जाते हैं.
समय रहते करें छिड़काव
कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि समय पर जैविक या रासायनिक कीटनाशकों का छिड़काव करने से फसल को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है. किसान यदि शुरुआती संकेत पहचान लें और तुरंत दवाई डालें तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है. धान की इस नाजुक अवस्था में लापरवाही करना किसानों के लिए भारी पड़ सकता है इसलिए सतर्कता और सही दवा का उपयोग ही सबसे बड़ा बचाव है.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें