कोई नहीं है टक्कर में…जोस बटलर ने एक साथ तोड़े 2 रिकॉर्ड

कोई नहीं है टक्कर में…जोस बटलर ने एक साथ तोड़े 2 रिकॉर्ड


Last Updated:

ओपनर जोस बटलर ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 30 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. बटलर ने फिल साल्ट के साथ 126 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 39 गेंदों में शतक जड़ा.

जोस बटलर ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी.
नई दिल्ली. जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक साथ दो रिकॉर्ड बनाए. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान बटलर ने रोहित शर्मा और जोनाथन चार्ल्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. दाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करके दुनिया को सही समय पर याद दिला दिया कि क्यों वह इस पीढ़ी के सबसे महान लिमिटेड ओवर के बल्लेबाज हैं. कुछ समय तक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद 35 वर्षीय बटलर ने अपने पसंदीदा सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी का पूरा फायदा उठाया और इस साल की शुरुआत में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद बल्ले से अच्छा प्रदर्शन जारी रखा.

जोस बटलर (Jos Buttler) ने सिर्फ 30 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली, जिसमें से 65 रन पावरप्ले में आए. बतौर ओपनर बटलर ने फिल साल्ट के साथ 126 रनों की बड़ी साझेदारी की. इंग्लैंड ने पावर प्ले में 100 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पावरप्ले में बनाए गए यह किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक रन है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के पहले छह ओवरों में 65 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के जोनाथन चार्ल्स द्वारा 2023 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

जोस बटलर ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी.
जोस बटलर का पॉवरप्ले में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
कुल मिलाकर जोस बटलर का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पॉवरप्ले में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. जो ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड (73), पॉल स्टर्लिंग (67) और कॉलिन मुनरो (66) के बाद चौथे स्थान पर हैं. हेड ने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि स्टर्लिंग और मुनरो ने क्रमशः 2020 और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

बटलर ने 276.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
बटलर ने इस दौरान 276.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो किसी भी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा 80 से अधिक रनों की सबसे तेज पारी है.उन्होंने रोहित शर्मा द्वारा 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 260 से अधिक की स्कोरिंग रेट से 80 से अधिक रन बनाने वाले (किसी भी बल्लेबाजी क्रम में) पहले खिलाड़ी भी हैं. जिन्होंने 2023 में सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के लिए चार्ल्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड (256.52 पर 46 में से 118 रन) को तोड़ दिया. कुल मिलाकर इतिहास में किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बटलर से तेज पारी सिर्फ दो बार ही खेली गई है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कोई नहीं है टक्कर में…जोस बटलर ने एक साथ तोड़े 2 रिकॉर्ड



Source link