England vs South Africa, 2nd T20I: इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 304 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब किसी टीम ने 300 या उससे ज्यादा रन के स्कोर को छुआ है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर खेले गए इस टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने यह मैच 146 रन से जीत लिया.
इंग्लैंड नहीं… इस टीम के नाम T20I में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड नहीं… बल्कि एक टीम के नाम सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ऐसा अजूबा हो गया, जिससे पूरी दुनिया के होश उड़ गए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम ने 344 रन ठोकते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस असंभव जैसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की वजह से रिकॉर्ड बुक तक हिल गई. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 344 रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस टीम के बल्लेबाजों ने 27 छक्के जड़ डाले.
टी20 क्रिकेट में बन गया नामुमकिन जैसा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने 23 अक्टूबर 2024 को जाम्बिया के खिलाफ ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका के क्वालीफायर ग्रुप बी मैच में महज 20 ओवरों में 344 रन का माउन्ट एवरेस्ट जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. यह स्कोर मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. नैरोबी में खेले गए इस टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जाम्बिया की टीम को क्या पता था कि उनके गेंदबाजों की शामत आने वाली है. जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 344 रन का ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बोर्ड पर टांग दिया.
दो घंटे विकेट की भीख मांगते रहे गेंदबाज
जाम्बिया के गेंदबाज इतने लाचार और बेबस दिखे कि वह जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के सामने विकेट की भीख मांगते हुए नजर आए. जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 43 गेंदों पर 133 रनों की नाबाद पारी खेली. सिकंदर रजा ने 309.30 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 15 छक्के लगाए. इसके अलावा तदीवानाशे मारुमनी ने 19 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. तदीवानाशे मारुमनी ने 326.31 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, क्लाइव मदांडे ने 17 गेंदों पर तेज तर्रार नाबाद 53 रन कूट दिए. क्लाइव मदांडे ने 311.76 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 3 चौके और 5 छक्के लगाए.
जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड 344 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जाम्बिया की टीम 14.4 ओवर में महज 54 रन पर ढेर हो गई. इस तरह जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. जिम्बाब्वे के लिए ब्रैंडन मावुता और रिचर्ड नगारवा ने 3-3 विकेट झटके. वेस्ली मधेवेरे ने 2 विकेट और रयान बर्ल ने 1 विकेट हासिल किए. जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ 43 गेंदों पर 133 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले सिकंदर रजा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर:
1. जिम्बाब्वे – 344/4 (बनाम जाम्बिया)
2. नेपाल – 314/3 (बनाम मंगोलिया)
3. इंग्लैंड – 304/2 (बनाम साउथ अफ्रीका)
4. भारत – 297/6 (बनाम बांग्लादेश)
5. जिम्बाब्वे – 286/5 (बनाम सेशेल्स)
6. भारत – 283/1 (बनाम साउथ अफ्रीका)