बुरहानपुर की सनातन संस्कृति समिति के 200 से अधिक श्रद्धालु शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। वे वहां 5 दिवसीय रामकथा में भाग लेंगे। श्रद्धालुओं का दल दोपहर 2 बजे साकेत एक्सप्रेस से रवाना हुआ।
.
यात्रा श्री गोकुलचंद्रमाजी की कृपा और पूज्य श्री 108 श्री मिलन बाबाश्री के आशीर्वाद से आयोजित की गई है। भागवत भूषण श्री हरिकृष्ण मुखियाजी और हेमेंद्र गोविंदजीवाला के सानिध्य में यह यात्रा संपन्न हो रही है।
रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल और पूर्व महापौर अतुल पटेल ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। महापौर ने पंडित हरिकृष्ण मुखिया जी का आशीर्वाद लेकर यात्रा की सफलता की कामना की।
कार्यक्रम में योजना प्रभारी संजय शाह, जन संपर्क अधिकारी हरिश मोरे और समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।