जबलपुर में मनाया गया भारत की जीत का जश्न: मालवीय चौक पर देर रात फोड़े पटाखे,मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार – Jabalpur News

जबलपुर में मनाया गया भारत की जीत का जश्न:  मालवीय चौक पर देर रात फोड़े पटाखे,मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार – Jabalpur News


भारत और पाकिस्तान मैच में भारत की जीत पर जबलपुर में जमकर जश्न मनाया गया। देर रात शहर के मालवीय चौक पर पटाखे फोड़े गए और मिठाई बांटी गई। खेल प्रेमियों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

.

सुधांशु गुप्ता ने दैनिक भास्कर से कहा कि ये ऑपरेशन सिंदूर का पार्ट-2 है। इस जीत पर जश्न तो बनता है। इसलिए हम सभी दोस्त यहां इकट्‌ठा हुए जश्न मना रहे हैं। हम चाहते थे कि भारत पाकिस्तान को हराए, और हमारी टीम ने यह साबित कर दिया कि भारत हमेशा भारत रहेगा और पाकिस्तान हमेशा पाकिस्तान रहेगा।

भारत की जीत पर जश्न मनाते हुए युवा।

युवाओं ने कहा कि यह सिर्फ एक मैच की जीत नहीं है, बल्कि यह एक भावना है। आज का भारत किसी के घर में घुसकर मारना जानता है और उसने यह क्रिकेट के मैदान में भी दिखा दिया। जबलपुर के लोगों का यह उत्साह दिखाता है कि क्रिकेट उनके लिए सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।

हर चौके और छक्के पर लोगों की खुशी और उत्साह देखते ही बनता था और मैच खत्म होने के बाद तो यह खुशी कई गुना बढ़ गई। देर रात तक मालवीय चौक पर जश्न का माहौल रहा और लोगों ने मिलकर इस यादगार जीत का आनंद लिया।



Source link