Top Chhole Bhature In Bhopal: भोपाल में सबसे टेस्‍टी छोले भटूरे, यहां एक बार खाएंगे बार-बार आएंगे

Top Chhole Bhature In Bhopal: भोपाल में सबसे टेस्‍टी छोले भटूरे, यहां एक बार खाएंगे बार-बार आएंगे


Last Updated:

राजधानी भोपाल में छोले भटूरे को खूब पसंद किया जाता है. जहां बड़ी संख्या में कई अच्छी जगहें भी हैं जहां आप इसका शानदार स्वाद ले सकते हैं. जानिए ऐसी ही चुनिंदा जगहों के बारे में जहां आपका एक बार तो स्वाद लेना बनता ही है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अपनी खूबसूरती के साथ ही खानपान के लिए भी खूब फेमस हैं. इतना ही नही भोपाल में छोले भटूरे के दीवानों की भी कमी नही है. अब अगर आप भी भोपाल के बेस्ट छोले भटूरे चखना चाहते हैं तो जाने टॉप स्वाद वाली जगहें.

chole

राजधानी भोपाल में छोले भटूरे प्रेमियों को मनोहर डेरी एंड रेस्टोरेंट जो ज्योति टॉकीज पास, जोन-1, एमपी नगर में स्थित है यहां का स्वाद एक बार तो चखना ही चाहिए. जहां साफ-सफाई के साथ पॉकेट फ्रेंडली रेट में लाजवाब स्वाद मिलता है.

bhature

भोपाल में स्वाद के दीवानों के लिए छोले भटूरे चखने की अगली टॉप जगह है. ज्ञानी दे छोले भटूरे जिसकी पूरे भोपाल में कई ब्रांच हैं और 200 रुपए में दो लोग बेहतरीन छोले भटूरे का आनंद ले सकते हैं. इनकी एक ब्रांच शॉप नंबर 1, पिपलानी पेट्रोल पंप के पास, बी सेक्टर, सोनागिरी, भोपाल में भी है.

lake

अब अगर आप राजधानी के सभी बेस्ट छोले भटूरे कुलचे चखना चाहते हैं तो आप 10 नंबर, अरेरा कॉलोनी में स्थित अमृतसरी छोले कुलचे का भी रुख कर सकते हैं, जहां के स्वाद की दीवानगी ऐसी है कि, हर वक्त यहां टेबल भरी रहती हैं.

chole

भोपाल के बेस्ट छोले भटूरे पॉइंट में हमारी लिस्ट में अगले नंबर पर है पंजाब के छोले भटूरे<br />जो शॉप नंबर 5, न्यू मार्केट, टीटी नगर में स्थित है. यहां आपको 100 रुपए में छोले भटूरे का ऑथेंटिक पंजाबी स्वाद मिलेगा.

chole

झीलों के शहर भोपाल में छोले भटूरे के दीवानों के लिए पापा दे छोले भटूरे जो शॉप नंबर 3, गुफा मंदिर रोड़, नयापुरा, लालघाटी के पास स्थित है. यहां चटपटे फ्लेवर का आप स्वाद चख सकते हैं.

bhture

राजधानी भोपाल में छोले भटूरे चखने के लिए अगली सबसे बेस्ट जगह है कलकत्ता छोले भटूरे जो जामा मस्जिद के पास, न्यू मार्केट, टीटी नगर में स्थित है. जहां लोग शॉपिंग के साथ अच्छे जायके का भी स्वाद उठाते हैं.

hindi

तालाबों के शहर भोपाल में आप छोले भटूरे के स्वादिष्ट जायके के लिए चाट का चस्का जो सरगम सिनेमा, एमपी नगर जोन-2 में स्थित यहां का भी रुख कर सकते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Chhole Bhature: भोपाल में सबसे टेस्‍टी छोले भटूरे, एक बार खाएंगे बार-बार आएंगे



Source link