Last Updated:
राजधानी भोपाल में छोले भटूरे को खूब पसंद किया जाता है. जहां बड़ी संख्या में कई अच्छी जगहें भी हैं जहां आप इसका शानदार स्वाद ले सकते हैं. जानिए ऐसी ही चुनिंदा जगहों के बारे में जहां आपका एक बार तो स्वाद लेना बनता ही है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अपनी खूबसूरती के साथ ही खानपान के लिए भी खूब फेमस हैं. इतना ही नही भोपाल में छोले भटूरे के दीवानों की भी कमी नही है. अब अगर आप भी भोपाल के बेस्ट छोले भटूरे चखना चाहते हैं तो जाने टॉप स्वाद वाली जगहें.

राजधानी भोपाल में छोले भटूरे प्रेमियों को मनोहर डेरी एंड रेस्टोरेंट जो ज्योति टॉकीज पास, जोन-1, एमपी नगर में स्थित है यहां का स्वाद एक बार तो चखना ही चाहिए. जहां साफ-सफाई के साथ पॉकेट फ्रेंडली रेट में लाजवाब स्वाद मिलता है.

भोपाल में स्वाद के दीवानों के लिए छोले भटूरे चखने की अगली टॉप जगह है. ज्ञानी दे छोले भटूरे जिसकी पूरे भोपाल में कई ब्रांच हैं और 200 रुपए में दो लोग बेहतरीन छोले भटूरे का आनंद ले सकते हैं. इनकी एक ब्रांच शॉप नंबर 1, पिपलानी पेट्रोल पंप के पास, बी सेक्टर, सोनागिरी, भोपाल में भी है.

अब अगर आप राजधानी के सभी बेस्ट छोले भटूरे कुलचे चखना चाहते हैं तो आप 10 नंबर, अरेरा कॉलोनी में स्थित अमृतसरी छोले कुलचे का भी रुख कर सकते हैं, जहां के स्वाद की दीवानगी ऐसी है कि, हर वक्त यहां टेबल भरी रहती हैं.

भोपाल के बेस्ट छोले भटूरे पॉइंट में हमारी लिस्ट में अगले नंबर पर है पंजाब के छोले भटूरे<br />जो शॉप नंबर 5, न्यू मार्केट, टीटी नगर में स्थित है. यहां आपको 100 रुपए में छोले भटूरे का ऑथेंटिक पंजाबी स्वाद मिलेगा.

झीलों के शहर भोपाल में छोले भटूरे के दीवानों के लिए पापा दे छोले भटूरे जो शॉप नंबर 3, गुफा मंदिर रोड़, नयापुरा, लालघाटी के पास स्थित है. यहां चटपटे फ्लेवर का आप स्वाद चख सकते हैं.

राजधानी भोपाल में छोले भटूरे चखने के लिए अगली सबसे बेस्ट जगह है कलकत्ता छोले भटूरे जो जामा मस्जिद के पास, न्यू मार्केट, टीटी नगर में स्थित है. जहां लोग शॉपिंग के साथ अच्छे जायके का भी स्वाद उठाते हैं.

तालाबों के शहर भोपाल में आप छोले भटूरे के स्वादिष्ट जायके के लिए चाट का चस्का जो सरगम सिनेमा, एमपी नगर जोन-2 में स्थित यहां का भी रुख कर सकते हैं.