4 hours of rain in Karnavad, water filled in the chowk and water entered in the pitcher, Sayyabean crop book, Kalisindh on the boom closed the way to the temple | करनावद में 4 घंटे बारिश, चौक में भरा और घराें में घुसा पानी, साेयाबीन की फसल बही, कालीसिंध उफान पर आने से मंदिर का रास्ता बंद हुआ

4 hours of rain in Karnavad, water filled in the chowk and water entered in the pitcher, Sayyabean crop book, Kalisindh on the boom closed the way to the temple | करनावद में 4 घंटे बारिश, चौक में भरा और घराें में घुसा पानी, साेयाबीन की फसल बही, कालीसिंध उफान पर आने से मंदिर का रास्ता बंद हुआ


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Dewas
  • 4 Hours Of Rain In Karnavad, Water Filled In The Chowk And Water Entered In The Pitcher, Sayyabean Crop Book, Kalisindh On The Boom Closed The Way To The Temple

देवास2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सोनकच्छ में एसडीएम कार्यालय परिसर में जमा हो गया पानी, रपटों पर घंटों नहीं उतरा, किसानों को भी फसलों में नुकसान का डर

गुरुवार काे एक बार फिर जिलेभर में तेज बारिश हुई। नदी, नाले उफन पड़े। फसल कटाई शुरू हाेने से जिन लाेगाें की फसल खेत में पड़ी थी, उन्हें भी नुकसान हुअा है। करनावद | दाे दिन की तेज उमस के बाद गुरुवार काे दिन में 12 बजे से जोरदार बारिश शुरू हुई, जाे सतत 4 घंटे तक जारी रही। तेज बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर आ गए। पानी इतना तेज था कि लोगों के घरों में घुस गया। नगर परिषद चौराहा, सदर बाजार, अंबिका चौक सभी जगह पानी घरों में घुस गया। नगर परिषद भवन में पानी अंदर घुस गया। सोयाबीन की कटी फसल भी पानी में बह गई। सोनकच्छ | क्षेत्र में गुरुवार काे बारिश हाेने से क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली, वहीं नगर सहित क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी निकासी के अभाव में जलजमाव हो गया। एसडीएम कार्यालय परिसर में भी जल जमाव हो गया। नगर की नालियाें की गाद सही से साफ नहीं हाेने से पानी के साथ गाद बाहर अा गई, जिससे लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ा। दोपहर में डेढ़ बजे के बाद से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दाैर चलता रहा। कालीसिंध नदी में ऊपरी क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने से पानी आ गया। जिसके कारण पिपलेश्वर महादेव मंदिर जाने का रास्ता देर शाम बंद हो गया।

लापरवाही… रपटे पर पानी, जान जाेखिम में डाल निकले लाेग
देवगढ़ | गुरुवार काे दिन में हुई बारिश के चलते देवगढ़ स्थित कालीसिंध नदी में रपट के ऊपर पानी आने से हाटपिपल्या-टप्पा मार्ग शाम 4.30 बजे से बंद हो गया। क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से नदी में बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों लोग परेशान हुए। रपटे पर तेज से पानी बह रहा था, फिर भी लाेग अपनी जान की परवाह किए बगैर पैदल-पैदल रपटे काे पार करते रहे। कालीसिंध नदी में बाढ़ आने से ग्राम बढ़ियामांडू, टप्पा, अमलाताज, सोनकच्छ, आष्टा, नानूखेड़ा सहित अन्य जगह जाने वाले लोग हाटपिपल्या, इस्माइलखेड़ी, ग्राम कंजर से आमला फाटा पहुंचे। ग्रामीण गोविंदराव ने बताया, नदी में बाढ़ आने से निकलने में परेशान का सामना करना पड़ता है।

0



Source link