Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद दोपहर 12:30 से 1 बजे तक सी.सी.आई.पी. की बैठक रखी गई है. 1 बजे से 1:45 बजे तक मुख्यमंत्री मंत्रालय में ही अधिकारियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
शाम 3:30 बजे मुख्यमंत्री होटल जहांनुमा पैलेस में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां से निकलकर शाम 4:20 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दिल्ली पहुंचने के बाद भी सीएम का शेड्यूल व्यस्त रहेगा. राजधानी में वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान वे प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर केंद्र सरकार के मंत्रियों और नेताओं से चर्चा कर सकते हैं.
September 23, 2025 07:29 IST
सीएम मोहन “10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस” के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
सीएम मोहन “10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस” के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दोपहर 3 बजे आयोजित होगा. कार्यक्रम के दौरान आयुष वैलनेस टूरिज्म के तहत आयुष विभाग और पर्यटन विभाग के बीच एम.ओ.यू. किया जाएगा. सीएम कैंसर रोगियों के लिए “कारुण्य” कार्यक्रम और औषधि पौधों के लिए हेल्पलाइन का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा, एस.एम.पी.बी. की ‘मध्य हर्बल दर्पण’ पत्रिका और जन आरोग्य समिति की नियमावली का विमोचन भी किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर आयुष विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.