वोटर लिस्ट के अपडेशन में लापरवाही बरतने वाले 4 सुपरवाइजर और 77 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को नोटिस दिए गए हैं। कार्रवाई गोविंदपुरा एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव ने की। सही जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है।
.
बता दें कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (विशेष गहन पुनरीक्षण-2025) के तहत भोपाल में भी पुनरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत मतदाता सूची का अपडेशन नए तरीके से किया जाए। जिसमें साल 2003 की मतदाता सूची से 2025 की मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है। जो मतदाता 2003 की मतदाता सूची में थे। वह और उनके परिवार स्वत: ही 2025 की मतदाता सूची में शामिल हो जाएंगे।
अन्य मतदाताओं का भौतिक सत्यापन बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे के जरिए करेंगे। इस संबंध में समस्त मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज दिखाने के बाद ही उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।
नरेला विधानसभा में की गई कार्रवाई नरेला विधानसभा क्षेत्र-151 में यह कार्रवाई की जा रही है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले 77 बीएलओ और चार सुपरवाइजर को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है। एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं देने पर इन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 का एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। जिसमें निलंबन विभागीय जांच और बर्खास्त करने की कार्रवाई भी शामिल हैं।
इन्हें दिए गए नोटिस अरविंद कुमार पाठक, राकेश कुमार साहू, आरती शास्त्री, विनोद जोशी, अंजू मंडराई, शशिकलां साहू, सुमन पंवार, ज्योति नामदेव, ओमप्रकाश तिवारी, पूरणदास बैरागी, सुनील शिल्पकार, सिया शाक्या, हरि सिंह प्रजापति, राजकुमारी साहू, अक्षत श्रीवास्तव, शंभू सिंह रघुवंशी, प्रियंका गौर, गिरीश सक्सेना, हेमलता ठाकुर, नीता सोनी, शकुंतला बाथम, बृजभान अहिरवार, इंदर सिंह परमार, शांति परिहार, रंजना यादव, मोनिका चौबे, सुधा महावर, स्मिता डेनियल, निर्मला कुशवाह, दयावती राय, सूरज सिंह यादव, पूनम वर्मा, मीना जैन, सुखराम बैगा, हरगोविंद लोधी, सन्नी गौहर, किशोर सिंह मालवीय को नोटिस दिए गए हैं।
इसी तरह राजकुमार मीना, हेमंत शर्मा, भावना महावर, प्रतिमा भिलवारे, चंद्रा सिंह, तस्कीन जहां, अफसा खान, हेमंत कुमार यादव, रजनीश त्रिपाठी, सायरा बानो, भगवान सिंह मीणा, रवींद्र महावर, सोरान टोपो, गौरीशंकर चौकसे, गीता अहिरवार, हेमलता शाक्य, दीपा चौरसिया, स्नेह लता, सीमा प्रजापति, भारती गौर, सुमन मेघवाल, नेहा बुंदेला, मुशाहिदा, विवेकानंद मुखर्जी, बलराम वर्मा, मुन्नी मिश्रा, उषा मलिक, विजय टिकेकर, आदित्य सोनी, प्रीति विश्वकर्मा, हेमंत विनोदिया, नीता गुप्ता, सुधीर शर्मा, राजकुमार पटेल, कुसुम श्रीवास्तव, रोशनी प्रजापति, नंदिका डागे, रश्मि शर्मा और शिवकुमार विश्वकर्मा। इनके अलावा चार सुपरवाइजरों को भी नोटिस थमाए गए हैं।