Oxygen Cylinder Supply In Madhya Pradesh Indore Amid A Surge In Coronavirus Cases; Restriction on supply in industries | सीतलामाता बाजार शाम 7 बजे तक खुलेगा, रविवार को बाजार रहेगा बंद, उद्योगों को होने वाली आक्सीजन सप्लाई रोकी

Oxygen Cylinder Supply In Madhya Pradesh Indore Amid A Surge In Coronavirus Cases; Restriction on supply in industries | सीतलामाता बाजार शाम 7 बजे तक खुलेगा, रविवार को बाजार रहेगा बंद, उद्योगों को होने वाली आक्सीजन सप्लाई रोकी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Oxygen Cylinder Supply In Madhya Pradesh Indore Amid A Surge In Coronavirus Cases; Restriction On Supply In Industries

इंदौर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाम 6 बजते ही बाजार में इस प्रकार प्रतिष्ठानों के शटर गिरने लगे।

  • शहर में अब तक 16090 मरीज, 444 मरीजों की मौत, राहत की बात अब तक 11091 ठीक भी हुए
  • सियागंज में तो एसोसिएशन ने मुनादी करवा दी, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी चालानी कार्रवाई

इंदौर में बेकाबू होते कोरोना को लेकर शुक्रवार को शहर हित में दो निर्णय लिए गए। पहला व्यापारियों द्वारा तो दूसरा प्रशासन द्वारा। सियागंज में तो एसोसिएशन ने जहां दुकानों शाम 7 बजे बाद नहीं खोलने की मुनादी करवा दी। इसके साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की बात भी कह दी। वहीं, प्रशासन से ऑक्सीजन की कमी तो देखते हुए उद्योगों को होनी वाली ऑक्सीजन की सप्लाई को रोक दिया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने भिलाई के प्लांट हर सप्ताह दो टैंकर आक्सीजन का करार किया है।

कई दुकानदारों ने तो कुछ दिनों तक दुकान को मंगल रखने की सूचना चश्पा कर दी है।

कई दुकानदारों ने तो कुछ दिनों तक दुकान को मंगल रखने की सूचना चश्पा कर दी है।

सभी बाजार शाम 6 बजे बंद होंगे
पूरी तरह से अनलॉक के बाद इंदौर में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए 56 दुकान, सराफा सहित कई बाजार एसोसिएशन ने स्वेच्छा से दुकानों के समय में परिवर्तन कर लिया है। व्यापारिक संगठनों के सुझाव के बाद शुक्रवार को अहिल्या चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने सभी बाजार शाम 6 बजे बंद होने का फैसला किया। सियागंज में तो इसका असर शाम को दिखाई दिया, जब एसोसिएशन ने बकायदा मुनादी कराई। सियागंज एसोसिएशन ने शाम सात बजे बाजार बंद करने का फैसला लिया है। वहीं, अहिल्या चेंबर की हुई ऑन लाइन बैठक में सभी ने इस घटना के लिए मुख्य तौर पर राजनीतिक आयोजनों और खाने-पीने की दुकानों पर उमड़ने वाली भीड़ को जिम्मेदार माना।

यह संगठन शाम छह बजे होंगे बंद
इंदौर इलेक्ट्रिक एसोसिएशन, इंदौर सोना जवाहरात एसोसिएशन , पाइप एंड सेनेट्री डीलर्स , एसोसिएशन ऑफ मार्बल एंड ग्रेनाइट इंदौर, क्लॉथ मार्किट मर्चेंट, दि सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट, इंदौर चावल व्यापारी एसोसिएशन ,न्यू सियागंज व्यापारी, सियागंज कांफैक्शनरी, इंदौर टी मर्चेंट, रानीपुरा एसोसिएशन, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन पूज्य श्री सिंधी बर्तन बाजार पंचायत,जेल रोड, ऍम जी रोड,कोठारी मार्केट आदि।

उद्योगों को आक्सीजन की सप्लाई बंद
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और इसमें लगती ऑक्सीजन की भारी मात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट में होने वाली सभी ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में करने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में उद्योगों को सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है।

0



Source link