विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ सात दिन पहले 38 पार्षदों ने कलेक्टर अशुल गुप्ता को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। जांच में पार्षदों के हस्ताक्षरों का नामांकन फॉर्म से मिलान करने पर 18 पार्षदों के साइन में गड़बड़ी पाई गई।
.
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पार्षदों को डूडा ऑफिस में दोबारा हस्ताक्षर के लिए बुलाया। आज एक-एक कर सभी पार्षद पहुंचे और सत्यापन कराया। दो पार्षद अनुपस्थित रहे। अधिकारियों के अनुसार, उपस्थित पार्षदों ने सावधानीपूर्वक हस्ताक्षर किए।
जिन पार्षदों के हस्ताक्षर मेल नहीं खाए, उनमें वार्ड 1 से अरुणा माझी, वार्ड 3 से बालमुकुंद चढ़ार, वार्ड 5 से संतोष पेंटर्जी, वार्ड 8 से नवीन डांगी समेत कुल 18 पार्षद शामिल हैं। इनमें वार्ड 11 से राखी हिमांशु राजोरिया, वार्ड 12 से लता मोतियानी, वार्ड 15 से धर्मेन्द्र यादव और वार्ड 16 से सुनीता राजेश नेमा भी शामिल हैं।
डूडा अधिकारी ने बताया कि दो पार्षदों को छोड़कर सभी के हस्ताक्षर प्राप्त हो गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।