बुरहानपुर शहर के ग्राम जैनाबाद गिट्टी खदान क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक फरहान पिता इस्माइल शाह को गिरफ्तार क
.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के सदस्य शिकारपुरा थाने पहुंचे और नारेबाजी की। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ओम आजाद ने कहा, “कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।” उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
चेहरे और कान पर आपत्तिजनक स्टिकर लगाया
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजीत परदेसी ने बताया कि जिले में पहले से ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या धार्मिक पोस्ट डालने पर कार्रवाई के आदेश हैं। इसके बावजूद फरहान ने सीएम के चेहरे और कान पर आपत्तिजनक स्टिकर लगाया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और मुख्यमंत्री का अपमान हुआ।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि जैनाबाद निवासी नीलेश कुशवाहा की शिकायत के आधार पर मामले को संज्ञान में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया गया है।