Bhopal News: दशहरे पर रावण दहन देखने छत पर चढ़े तो होगी कानूनी कार्रवाई, पुलिस के फरमान से हड़कंप

Bhopal News: दशहरे पर रावण दहन देखने छत पर चढ़े तो होगी कानूनी कार्रवाई, पुलिस के फरमान से हड़कंप


Last Updated:

Bhopal Dussehra News: भोपाल में कल 200 से ज्यादा जगहों पर रावण जलेगा, लेकिन इसी बीच कोलार पुलिस के एक आदेश ने हड़कंप मचा दिया. जानें पूरा माजरा…

भोपाल पुलिस का आदेश.

रिपोर्ट: रमाकांत दुबे
Bhopal News:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दशहरा पर्व की धूम के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है. कोलार थाना प्रभारी ने पार्वती नगर और आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को सख्त चेतावनी जारी की कि रावण दहन के दौरान घरों की छतों पर चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा. उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह फरमान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों में असंतोष है.

न छत पर जाएं…न किसी को जाने दें!
कोलार दशहरा मैदान के निकट बसी कई कॉलोनियां हैं, जहां हर साल हजारों लोग रावण दहन का भव्य नजारा छतों से देखते हैं. इस बार पुलिस ने एम्प्लिफायर (चौंगे) लगाकर समझाइश देना शुरू कर दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि रावण दहन के दौरान भीड़ भाड़, पटाखों और आग से अप्रिय घटना की आशंका है. इसलिए खुद न छत पर जाएं और न किसी बाहरी व्यक्ति को अनुमति दें. यह निर्देश 2 अक्टूबर को होने वाले मुख्य आयोजन के लिए है, जहां 105 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा.

लोगों ने किया विरोध
निवासियों ने इसका पुरजोर विरोध जताया. एक स्थानीय निवासी ने कहा, “कई सालों से हम यही परंपरा निभा रहे हैं. अचानक यह आदेश क्यों? मैदान में जगह कम है, छत से ही तो देख पाते हैं.” पार्वती नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने पुलिस से बातचीत की मांग की है. उनका कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था जैसे लाइव टेलीकास्ट या विशेष दर्शक क्षेत्र बनाए जाएं.

पुलिस ने दिया ये तर्क
पुलिस का तर्क है कि पिछले वर्षों में छतों पर चढ़ने से हादसे हुए हैं, जैसे गिरना या आग लगना. नगरीय यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है. भोपाल में कुल 200 से अधिक स्थानों पर रावण दहन होगा, जिसमें कोलार, छोला और टीटी नगर प्रमुख हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कुछ आयोजनों में शरीक होंगे.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Bhopal: रावण दहन देखने छत पर चढ़े तो होगी कार्रवाई, पुलिस के फरमान से हड़कंप



Source link