… तो चिट सेलिब्रेशन के पीछे शिखर धवन थे, अभिषेक शर्मा ने खोल दिया राज

… तो चिट सेलिब्रेशन के पीछे शिखर धवन थे, अभिषेक शर्मा ने खोल दिया राज


Last Updated:

Abhishek Sharma News: अभिषेक शर्मा एशिया कप में पाकिस्‍तान सहित तमाम टीमों को धुआं-धुआं करने के बाद चर्चा में हैं. युवराज सिंह के चेले अभिषेक ने शिखर धवन की सलाह पर रोज डायरी लिखना शुरू किया. उन्‍होंने इस बात का खुलासा ब्रेकफास्‍ट विद चैंपियन शो के दौरान किया.

शिखर धवन ने अभिषेक शर्मा को दिए टिप्‍स. (News18)

नई दिल्‍ली. एशिया कप में पाकिस्‍तान को पस्‍त करने वाले अभिषेक शर्मा इस दिनों सुर्खियों में हैं. टी20 में धमाका करने वाले अभिषेक को वनडे में भी देखने की इच्‍छा फैन्‍स और कई दिग्‍गज जता चुके हैं. क्‍या आपको पता है कि अभिषेक शर्मा अब रोज डायरी लिखते हैं. उन्‍होंने यह नई आदत बाएं हाथ के बल्‍लेबाज रहे शिखर धवन की सलाह पर शुरू की. गब्‍बर ने खुद अभिषेक को अपने घर पर इनवाइट किया था. इसके बाद अपने करियर को आगे बढ़ाने के उन्‍होंने कई टिप्‍स भी धवन ने दिए. अभिषेक शर्मा के मशहूर चिट सेलिब्रेशन के पीछे भी गब्‍बर की सलाह का ही हाथ है.

रोज डायरी में क्‍या लिखते हैं अभिषेक शर्मा?
ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो के दौरान अभिषेक शर्मा ने कहा कि शिखर धवन ने मुझसे कहा था कि कुछ को अभिव्यक्त करना महत्वपूर्ण है. बस यह प्रकट करो कि तुमने यह पहले ही कर लिया है. उन्होंने मुझे इस बातचीत के लिए अपने घर बुलाया. उन्होंने मुझे डायरी लिखना शुरू करवाया. एक बात यह है कि मैं कल्पना करता हूं कि मैं यह करूंगा और दूसरी यह कि मैं यह कर रहा हूं कि मैं भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं. मैंने टीम के लिए कई मैच जीते हैं, उन्होंने मुझे यह लिखने के लिए कहा.”

चिट सेलिब्रेशन का राज
अभिषेक ने आगे कहा, “मैं हर मैच से पहले सुबह जर्नलिंग करता हूं. इसलिए मैंने सोचा कि इसकी बजाय एक चिट लिख दूं. मैंने लिखा, “यह ऑरेंज आर्मी के लिए है”. मैंने उसे अपनी जेब में रख लिया. जब मेरा अर्धशतक पूरा हुआ तो मुझे याद ही नहीं रहा कि मेरे पास भी वह है. मैं खेलता रहा और जैसे ही मैंने शतक बनाया और जश्न मनाया मुझे याद आया और मैंने चिट निकाल ली.

युवराज के घर अभिषेक ने लगाया था कैंप
अभिषेक शर्मा ने इस दौरान करियर को संवारने में युवराज सिंह के रोल का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, “लॉकडाउन के दौरान हम उनके घर पर कैंप लगाते थे. मैं, शुभमन, प्रभसिमरन, अनमोलप्रीत. असल में मुझे इसकी जरूरत थी. हम फ्लाइट से जा रहे थे और मैंने उनसे पूछा कि क्या हम कुछ दिनों के लिए कैंप लगा सकते हैं. उन्होंने तुरंत हां कह दिया. सच कहूं तो मैं उस समय थोड़ा संघर्ष कर रहा था. मैं आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था और मैं प्लेइंग इलेवन में भी नहीं था. शुभमन पहले से ही भारत के लिए खेल रहे थे.”

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

… तो चिट सेलिब्रेशन के पीछे शिखर धवन थे, अभिषेक शर्मा ने खोल दिया राज



Source link