तिलक वर्मा की 94 रन की पारी बेकार, इंडिया ए को दूसरे वनडे में मिली हार

तिलक वर्मा की 94 रन की पारी बेकार, इंडिया ए को दूसरे वनडे में मिली हार


Last Updated:

Tilak Varma: इंडिया ए टीम को दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को 9 विकेट से हराया. इंडिया ए के लिए तिलक वर्मा ने 94 रन की पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी भारतीय टीम के काम न आ सकी.सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा.

तिलक वर्मा की शानदार पारी पर फिरा पानी.

नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम को दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में विजयी पारी खेलने वाले तिलक वर्मा के 94 रन के बावजूद आस्ट्रेलिया ए ने शानदार वापसी करते हुए वर्षाबाधित मैच में भारत ए को हराकर सीरीज को रोमांचक बना दिया. कानपुर में खेले गए मैच में भारत ने पहले बैटिंग की. तिलक ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से वनडे टीम में चयन का दावा पुख्ता कर दिया है. उनकी पारी के बावजूद हालांकि भारत ए टीम 45.5 ओवर में 246 रन पर सिमट गई.

बारिश के कारण मैच में तीन घंटे विलंब हुआ जिससे आस्ट्रेलिया ए को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 25 ओवर में 160 रन का लक्ष्य मिला. बारिश शुरू होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 5.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाये थे. खेल बहाल होने पर मैकेंजी हार्वे (49 गेंद में नाबाद 70 रन) और कूपर कोनोली (31 गेंद में 50 रन ) ने टीम को जीत तक पहुंचाया. जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने 20 गेंद में 36 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया ए ने 16 . 4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

रविवार को खेला जाएगा निर्णायक मै
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा. भारतीय गेंदबाजों ने 22 चौके और छह छक्के दिए जिसमे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 44 रन लुटाए. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस सत्र के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक को टीम में शामिल किया क्योंकि वे भविष्य में पारी का आगाज करने और मध्यक्रम के लिए विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. अभिषेक खाता भी नहीं खोल सके और मध्यम गति के तेज गेंदबाज जैक एडवर्ड्स की पहली गेंद पर आउट हो गए. तिलक ने 122 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े.

श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हुए
कप्तान श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और केवल आठ रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए. इससे भारत ए का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन हो गया. तिलक और रियान पराग (58 रन, 54 गेंद) ने चौथे विकेट के लिए 101 रन जोड़कर पारी को संभाला. तिलक और रवि बिश्नोई (26 रन) के बीच नौवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी भी अहम रही. इसके बाद उन्होंने अर्शदीप सिंह (10 रन) के साथ अंतिम विकेट के लिए 28 रन जोड़े. तिलक आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो अपने शतक से छह रन से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए एडवर्ड्स ने चार विकेट लिए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

तिलक वर्मा की 94 रन की पारी बेकार, इंडिया ए को दूसरे वनडे में मिली हार



Source link