देखती रह गईं टाटा-महिंद्रा! मारुति ने नवरात्रि बेच डालीं ‘रिकॉर्डतोड़’ कारें, आपको भी नहीं होगा यकीन!

देखती रह गईं टाटा-महिंद्रा! मारुति ने नवरात्रि बेच डालीं ‘रिकॉर्डतोड़’ कारें, आपको भी नहीं होगा यकीन!


Last Updated:

नवरात्रि में Maruti Suzuki India ने 1.65 लाख वाहनों की डिलीवरी की, पार्थो बनर्जी ने 2 लाख यूनिट्स का अनुमान जताया. एक्सपोर्ट और शेयर में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज हुई है.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने नवरात्रि के पहले आठ दिनों में 1.65 लाख वाहनों की डिलीवरी की है और कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी के अनुसार, त्योहारी सीजन के दौरान कुल डिलीवरी 2 लाख यूनिट्स तक पहुंचने की उम्मीद है. CNBC TV18 से बात करते हुए, बनर्जी ने कहा कि यह पहली बार है जब नवरात्रि डिलीवरी ने एक लाख का आंकड़ा पार किया है, जो मार्केट में मारुति कारों की जबरदस्त डिमांड को दिखाता है. इन आंकड़ों के साथ कंपनी ने टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसे कॉम्पटिटर्स के लिए जबरदस्त चुनौती पेश की है.

कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
सितंबर में रिटेल सेल्स में 27.5 प्रतिशत की ग्रोथ के आधार पर यह उछाल आया है, कंपनी ने अक्टूबर की शुरुआत लगभग 2.5 लाख वाहनों की बुकिंग के साथ की. मांग को पूरा करने के लिए, कंपनी ने प्रोडक्शन बढ़ा दिया है, जिसमें सप्लाई चेन और प्रोडक्शन टीम इस महीने रविवार और छुट्टियों के दौरान भी काम कर रही हैं. बनर्जी ने चेतावनी दी कि बुकिंग में देरी करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के लिए फेस्टिव सीजन के बाद तक इंतजार करना पड़ सकता है.

एक्सपोर्ट भी बढ़ा
निर्यात भी मजबूत रहा है, पिछले महीने लगभग 50 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात लगभग 3,000 यूनिट्स तक पहुंच गया, जिसमें शिपमेंट जापान और मध्य पूर्व के साथ-साथ नॉर्वे, डेनमार्क, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड सहित यूरोपीय बाजारों में भी जा रहे हैं. बनर्जी ने कहा कि मारुति अपने एनुअस 4 लाख यूनिट्स के एक्सपोर्ट टारगेट पर फिर से विचार करेगी, विदेशी शिपमेंट को मजबूत घरेलू मांग के साथ बैलेंस करते हुए.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

देखती रह गईं टाटा-महिंद्रा! मारुति ने नवरात्रि बेच डालीं ‘रिकॉर्डतोड़’ कारें



Source link