आज सागर आएंगे राज्यपाल, कल कड़ता गांव में कार्यक्रम – Sagar News

आज सागर आएंगे राज्यपाल, कल कड़ता गांव में कार्यक्रम – Sagar News



.

राज्यपाल मंगूभाई पटेल 5 व 6 अक्टूबर को सागर प्रवास पर रहेंगे। राज्यपाल रविवार शाम सागर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार 6 अक्टूबर को रहली के पास कड़ता गांव में जाएंगे। जहां आंगनबाड़ी के निरीक्षण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राजभवन ने कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसकी तैयारियां पहले ही शुरू हो गई हैं। कलेक्टर ने राज्यपाल के दौरे के लिए पूरे कार्यक्रम का नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी को बनाया है। अपर कलेक्टर अविनाश रावत को कानून व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी दी है। एसडीएम अमन मिश्रा प्रोटोकाल, मंच सूची, परिचय पत्र आदि की व्यवस्थाएं देखेंगे। डीएसपी यातायात को ट्रैफिक प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। राज्यपाल के दौरे में तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कुल 26 अफसरों को अलग जिम्मेदारी दी है।



Source link