कैंट पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई की है।
गुना की कैंट पुलिस ने एक ही दिन में जुए के छह फड़ों पर दबिश देकर 42 जुआरियों को पकड़ा। इनके कब्जे से लगभग 36 हजार रुपए बरामद किए गए। एक ही दिन में इतने जुआरियों को पकड़ने की यह कार्रवाई लंबे अरसे बाद हुई है।
.
कैंट पुलिस ने बताया कि SP अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विविन्न अवैध और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों की गतिविधियों पर निगाहें रखते हुए निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं।
इसी क्रम में ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में कैंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में जुआरियों पर कार्रवाई की गई हैं।
कैंट थानांतर्गत सिंगवासा गांव की पठार पर 7-8 लोगों के फड़ जमाकर जुआ खेले जाने की मुखबिर सूचना पर जुआरियों की धरपकड़ और कार्यवाही के लिए थाने से पुलिस की एक टीम रवाना होकर तत्काल सिंगवासा गांव पहुंची।
वहां मुखबिर की बताई जगह पर छिपकर देखा, तो करीब 8 लोग गोल घेरा बनाकर ताश पत्तों से रूपयों से हार जीत के दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे। उन्हें पकड़ने के लिये पुलिस ने घेरा डाला तो पुलिस की घेराबंदी देखते ही जुआरियों में एकदम से भगदड़ मच गई। इस बीच पुलिस द्वारा गिरते-उठते 7 जुआरी पकड़ लिये गये, लेकिन एक जुआरी वहां से भाग निकला।
पकड़े गये जुआरियों ने पूछताछ पर अपने नाम हरिओम पुत्र अमर सिंह कुशवाह उम्र 30 साल निवासी बूढे बालाजी, प्रताप सिंह पुत्र मथुरालाल मेर उम्र 52 साल निवासी कालापाठा कैंट, राजू पुत्र घासीलाल राठौर उम्र 55 साल निवासी राठौर मौहल्ला कैंट, देवीलाल पुत्र हरिराम बाल्मीकि उम्र 59 साल निवासी चौरसिया कॉलोनी कैंट, एजाज खान पुत्र आजाद खान उम्र 26 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी, कमरलाल पुत्र मुन्नालाल कुशवाह उम्र 38 साल निवासी कोल्हूपुरा और महेश पुत्र ओमकार घोसी उम्र 52 साल निवासी घोसी मौहल्ला बताए। पुलिस ने मौके से 21 हजार रूपये सहित ताश की एक गड्डी विधिवत जप्त की।
इसी तरह कालापाठा की पठार से 4 जुआरी सुरेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण जाटव उम्र 26 साल निवासी पुरानी छावनी, चंद्रशेखर पुत्र परशराम जाटव उम्र 22 साल, बनबारी पुत्र मुन्नालाल जाटव उम्र 52 साल और राम सिंह पुत्र काशीराम जाटव उम्र 58 साल निवासी तुलसी बस्ती कालापाठा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 4260 रूपये नगदी जप्त किए गए।
इसी तरह ग्राम सिंघड़ी में 6 लोगों के फड़ जमाकर जुआ खेले जाने की मुखबिर सूचना पर केंट थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी गई। इस बीच पुलिस ने दो जुआरियों को दबोच लिया गया एवं चार वहां से भाग गए। पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम मोहर सिंह पुत्र रामरतन यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम सिंघाड़ी, अमजद खान पुत्र रसीद खान उम्र 35 साल निवासी जीनघर बताए। इन दोनों के कब्जे से 1800 रुपए नगदी मिले।
भुल्लनपुरा वायपास पर नायरा पैट्रोल पंप के पास से 7 जुआरी बंटी पुत्र मुन्नालाल रजक उम्र 27 साल निवासी भुल्लनपुरा, खालिद पुत्र कदीर खान उम्र 26 साल, रिषभ उर्फ कृष्णा पुत्र रामदयाल पंत उम्र 23 साल, रियाज खान पुत्र अक्षय खान उम्र 28 साल निवासी वरवटपुरा, इरफान उर्फ सोनू पुत्र रसीद खान उम्र 25 साल निवासी विकासनगर, समीर खान पुत्र कदीर खान उम्र 25 साल और अनिल पुत्र सुरेश बाल्मीकि उम्र 31 साल निवासी विद्यार्थीनगर गुना को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 3860 रुपए बरामद किए गए।
पटेलनगर में एक मकान से 7 जुआरी अमित पुत्र सुरेश रजक उम्र 18 साल, इरफान पुत्र अजीज खान उम्र 36 साल, गफूर पुत्र शकूर खान उम्र 59 साल, राहुल पुत्र मनोज रजक उम्र 25 साल, गोलू पुत्र रामचरण बैष्णव उम्र 25 साल, राजू पुत्र रघुवीर रजक उम्र 28 साल और इकबाल पुत्र मौहब्बत खां उम्र 55 साल निवासी पटेलनगर को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 4540 रुपए जप्त किए गए।
बीजासन माता मंदिर के पास से 10 जुआरी सूरज पुत्र सुंदर बैरागी उम्र 25 साल, दीपक पुत्र नीलमदास बैरागी उम्र 24 साल, आकाश पुत्र कैलाश त्यागी उम्र 25 साल, प्रदीप पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 26 साल, चंद्रशेखर पुत्र पप्पू प्रजापति उम्र 22 साल, मोनू पुत्र परमाल अहिरवार उम्र 22 साल, राहुल पुत्र मोनू सेन उम्र 22 साल, रिंकू पुत्र बहादुर कुशवाह उम्र 35 साल निवासी बहादुर का बगीचा गुलाबगंज, पप्पू पुत्र हरिराम अहिरवार उम्र 37 साल निवासी रेलवे पटरी के पास गुलाबगंज और नीरज पुत्र राजू कुशवाह उम्र 28 साल निवासी सनराइज स्कूल के पास गुलाबगंज को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया।
जुए के विरूद्ध कैंट थाना पुलिस की कार्यवाहियों में थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव, SI ज्योति राजपूत, प्रधान आरक्षक अमित तिवारी, गौरीशंकर सांसी, आरक्षक देवेन्द्र रघुवंशी, मुलायम सिंह, धर्मेन्द्र रघुवंशी, अंशुल रघुवंशी और आरक्षक गौरब देवलिया की भूमिका रही।