छिंदवाड़ा में मॉल के पास झगड़ा होने पर पुलिस पहुंची तो उससे भी झूमाझटकी की गई।
छिंदवाड़ा में नागपुर रोड स्थित वेंकटेश मॉल के पास शनिवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस से भी उन्होंने झूमाझटकी की। इस पर पुलिस ने लाठी मारी। झगड़े में शामिल एक व्यक्ति ने खुद को भाजपा पदाधिकारी बताया। युवक नशे में थे।
.
घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है। जब पुलिस ने खदेड़ा तो सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए मार्ग भी बाधित रहा।
इसी बीच एक युवक शैलेंद्र यादव ने खुद को “भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष” बताते हुए सड़क पर बैठकर पुलिस पर अभद्रता के आरोप लगाए। उसने कहा मैं भाजपा का पदाधिकारी हूं, पुलिसवालों ने मुझे मारा क्यों….
विवाद के दौरान आरोपी को पकड़ते पुलिसकर्मी
कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि वेंकटेश मॉल के पास कुछ युवक शराब के नशे में विवाद कर रहे हैं। सूचना पर आरक्षक राजेंद्र और राकेश बघेल मौके पर पहुंचे। दोनों ने युवकों को समझाइश दी, लेकिन उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया।
इसी बीच आरक्षक राकेश बघेल ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, जिस पर युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

सड़क पर बैठकर जताया विरोध
इसी दौरान कोतवाली का तीसरा जवान मौके पर पहुंचा, तब पुलिसकर्मियों ने लाठियां चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान पुलिसकर्मी “भैया-भैया” कहते हुए युवकों को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब बदसलूकी बढ़ गई तो पुलिस ने सख्ती दिखाई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हंगामे की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। बाद में कोतवाली निरीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गए।