आज भारत- पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच, मुकाबला रद्द होने की पूरी संभावना

आज भारत- पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच, मुकाबला रद्द होने की पूरी संभावना


Last Updated:

भारत और पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप मैच में बारिश बाधा बन सकती है, आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला होगा, भारतीय टीम हैंडशेक नहीं करेगी. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया.

भारत पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप मैच पर बारिश का साया

नई दिल्ली. आज दोपहर महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला होना है. इस मैच से पहले एशिया कप में पुरुष टीमों के बीच हुए बवाल का असर दिखना पक्का है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि पुरुष टीम की तरह ही यहां भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मैच के दौरान मौसम खराब रहने की संभावना है. कोलंबो में इस हफ्ते ज्यादातर समय बारिश हुई है, जिससे श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच भी धुल गया था. कल, 5 अक्टूबर के लिए भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

AccuWeather के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 12:00 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक बारिश की संभावना है. मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होना है, इसलिए सुबह की बारिश से खेल पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, मौसम बादलों से घिरा रहेगा और 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे, जिससे मैच के दौरान बारिश की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. अगर मैच धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा.



Source link