शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सनवारा गांव में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेत में चरने गई दो भैंसें टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में किसान सलीम शाह को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
.
घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है।
खेत में पड़ा था टूटा तार, चरते-चरते आईं करंट की चपेट में जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह किसान सलीम शाह की भैंसें रोज की तरह खेत में चारा चरने गई थीं। इसी दौरान खेत में लगे एक बिजली खंभे से तार टूटकर नीचे गिरा हुआ था। भैंसें चारे के बीच उसी तार के संपर्क में आ गईं और तेज करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बिजली कंपनी को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि तार टूटने की सूचना कई बार दी गई थी, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को बुलाने और किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा- लापरवाही से रोज हो सकते हैं बड़े हादसे ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुराने और झूलते तारों की वजह से आए दिन खतरा बना रहता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग मरम्मत नहीं करता। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।