छतरपुर में अतिक्रमण हटाया, व्यापारियों का प्रदर्शन: नगर पालिका ने सटई रोड पर की कार्रवाई; व्यापारियों में आक्रोश, लगाया भेदभाव का आरोप – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में अतिक्रमण हटाया, व्यापारियों का प्रदर्शन:  नगर पालिका ने सटई रोड पर की कार्रवाई; व्यापारियों में आक्रोश, लगाया भेदभाव का आरोप – Chhatarpur (MP) News


नगर पालिका ने रविवार को शहर के सटई रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई शनिवार को विधायक ललिता यादव के निरीक्षण के बाद की गई थी। इस दौरान छोटे दुकानदारों और ठेला संचालकों की दुकानें हटाई गईं, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापार

.

आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर सीएसपी अरुण कुमार सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम खुलवाया। बाद में प्रशासन ने होटल लैंडमार्क और ट्रेड्स मॉल के बाहर बनी अस्थाई पार्किंग को भी जेसीबी से हटवाया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम अखिल राठौर, नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा, सीएसपी अरुण कुमार सोनी सहित नगर पालिका के अधिकारी और सिविल लाइन थाना पुलिस बल मौजूद रहे।

सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण काे हटाया गया।

सड़क के दोनों तरफ के हटाए अतिक्रमण

एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि यह सामान्य अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पालिका द्वारा सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है और जो भी अतिक्रमण की जद में आएगा, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि हाथ ठेला और छोटे दुकानदारों को सटई रोड मंडी में व्यवस्थित रूप से बैठाया जा रहा है।

फल विक्रेता सुनील कुमार साहू ने बताया कि वे वर्षों से रोड किनारे फल की दुकान लगाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उनकी दुकान हटा दी। साहू ने कहा कि होटल के पास पार्किंग नहीं है, वहां रोज जाम लगता है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने दावा किया कि केवल गरीबों की दुकानें तोड़ी जा रही हैं।

इसी तरह दुकानदार राममिलन गुप्ता ने भी शिकायत की। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम होटल के सामने जाम लगता है, लेकिन प्रशासन वहां कुछ नहीं करता। गुप्ता के अनुसार, सिर्फ गरीबों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है।

नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि शहर के सभी मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। इसका उद्देश्य सड़क जाम की समस्या से राहत दिलाना है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्रवाई के बाद सड़कों पर डिवाइडर बनाए जाएंगे।

सड़क पर बनाए गए फर्श को हटा दिया गया।

सड़क पर बनाए गए फर्श को हटा दिया गया।



Source link