आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा शिक्षक: क्लासरूम में अश्लीलता की हदें पार; छात्रों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला – Dewas News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा शिक्षक:  क्लासरूम में अश्लीलता की हदें पार; छात्रों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला – Dewas News



मामला ग्राम पंचायत बिसाली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला का है।

देवास जिले के उदयनगर संकुल के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षक विक्रम कदम पर आरोप है कि वह स्कूल टाइम में ही एक क्लासरूम के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ रंगरलियां मना रहा था। इसी दौरान कुछ स्कूली बच्चों ने उनका वीडिय

.

यह मामला ग्राम पंचायत बिसाली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला का है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक विक्रम कदम कई वर्षों से यहीं पदस्थ है और लंबे समय से ऐसी हरकतें कर रहा है। वह बच्चों के सामने भी कई बार महिला के गले में हाथ डालकर बैठा रहता था। रविवार को सामने आया वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

समझाइश और शिकायतों का भी नहीं हुआ असर गांव वालों का कहना है कि दो दिन पहले भी गांव के पटेल और उपसरपंच ने ग्रामीणों के सामने उसे समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। पहले संकुल (स्कूल समूह) में भी इस बारे में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षक के हौसले बुलंद थे।

शिक्षा अधिकारी बोले- जांच के बाद करेंगे सस्पेंड इस संबंध में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर पंचनामा बनाकर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी शिक्षक बोला- मुझे फंसाने के लिए बनाया फेक वीडियो वहीं, आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उसका कहना है, “मेरा फेक वीडियो बनाया गया है जिसके लिए में कार्रवाई को लेकर संबंधित थाने पर आवेदन देना आया हूं। मेरे साथ जिस महिला को दिखाया गया है वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।”



Source link