सेवढ़ा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: घर के अंदर मिला शव, शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि; सीसीटीवी खंगाले जा रहे – datia News

सेवढ़ा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:  घर के अंदर मिला शव, शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि; सीसीटीवी खंगाले जा रहे – datia News



दतिया जिले के सेवढ़ा कस्बे के वार्ड क्रमांक 9 स्थित अयोध्या बस्ती में रविवार को 32 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर के अंदर मिला। मृतक की पहचान बृजमोहन शाक्य पुत्र चतुरी शाक्य निवासी अयोध्या बस्ती के रूप में हुई है। प्रारंभ में मामला करंट

.

थाना प्रभारी विनीत तिवारी के अनुसार, शनिवार रात बृजमोहन घर में अकेला था। उसकी पत्नी इन दिनों ग्वालियर स्थित मायके गई हुई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में गए हुए थे। रविवार सुबह जब बृजमोहन घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी पहुंचे और उसे मृत अवस्था में पाया।

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल अधिकारी एस.के. मान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में मृतक के सीने, गर्दन और अंडकोष पर चोटों के निशान मिले। इससे यह स्पष्ट हुआ कि मामला करंट से मौत का नहीं बल्कि हत्या का है।

प्रेस और कपड़े मिले शव के पास मृतक के पास कपड़े और उस पर रखी इस्त्री (प्रेस) भी मिली थी। शुरुआत में यही माना गया था कि करंट लगने से मौत हुई होगी, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद यह संभावना खारिज हो गई।

संस्थान संचालक ने दी सूचना बृजमोहन एक निजी संस्थान में मजदूरी करता था। जब वह रविवार को काम पर नहीं पहुंचा तो संस्थान संचालक उसे देखने घर गए। वहां उसे मृत पाकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया एसडीओपी अजय चानना ने बताया कि मामला हत्या का है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।



Source link