पूर्व मंत्री के जन्मदिन पर राजनीति से संन्यास का दावा: कमल पटेल के छोटे बेटे की पोस्ट पर बड़े ने लिखा- भाई की ID हैक हुई – Harda News

पूर्व मंत्री के जन्मदिन पर राजनीति से संन्यास का दावा:  कमल पटेल के छोटे बेटे की पोस्ट पर बड़े ने लिखा- भाई की ID हैक हुई – Harda News


पूर्व मंत्री कमल पटेल का 6 अक्टूबर को जन्मदिन है।

हरदा जिले की सियासत बीती रात उस समय गरमा गई जब पूर्व मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें लिखा गया था कि पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने 65वें जन्मदिन (6 अक्टूबर) पर चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा

.

पोस्ट सामने आते ही जिले की राजनीति में खलबली मच गई। कई स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद पूर्व मंत्री के बड़े बेटे संदीप पटेल ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी किया।

उन्होंने कहा कि मेरे भाई सुदीप पटेल की सोशल मीडिया आईडी हैक कर ली गई है, यह पोस्ट फर्जी है और इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का हाथ है।

संदीप ने यह भी लिखा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि “किसी भी भ्रामक पोस्ट या अफवाह पर ध्यान न दें। कमल पटेल और उनका परिवार हमेशा जनता के सुख-दुःख में साथ रहा है और आगे भी रहेगा।”

उधर, पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि वे क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा, “मेरे राजनीतिक जीवन का फैसला मैं स्वयं लूंगा। मेरे प्रतिद्वंद्वी इस तरह की अफवाहें फैलाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

6 अक्टूबर को पूर्व मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होना है, जिसमें देश के कई नामचीन कवि कविता पाठ करेंगे।



Source link