रोहित के मामले में कूदे पूर्व चयनकर्ता, बोला-कप्तान नहीं तो टीम में क्यों रखा

रोहित के मामले में कूदे पूर्व चयनकर्ता, बोला-कप्तान नहीं तो टीम में क्यों रखा


Last Updated:

रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीन ली गई है.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बादलाव किया गया है. रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर टीम की कमान शुभमन गिल को सौंप दी गई. पूर्व भारतीय विकेटकीपर और चयनकर्ता सबा करीम ने बीसीसीआई के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कुछ महीने पहले ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई थी. करीम ने चयन समिति की 2027 विश्व कप के लिए लांग टर्म प्लानिंग पर सवाल उठाया है. यूट्यूब चैनल ‘कड़क’ पर बात करते हुए करीम ने इस फैसले को चुनौती दी और एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया.

क्या रोहित शर्मा 2027 विश्व कप की योजनाओं में हैं?

सबा करीम ने पहले कई प्रशासनिक पदों पर काम किया है. वह राष्ट्रीय चयनकर्ता थे और बाद में बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन के महाप्रबंधक की भूमिका निभाई. करीम ने सवाल किया, “टीम में आप क्यों रख रहे हैं? अगर वह कप्तान नहीं हैं तो फिर एक बात साफ है ना कि आप उनका भविष्य देख नहीं रहे कि वह 2027 के विश्व कप में रहेंगे. फिर आप ऐसे खिलाड़ी को टीम में नहीं रखिए जो आपको लगता है कि 2027 में आपके हिसाब से मौजूद नहीं रहेंगे.”

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने 2027 विश्व कप के लिए नए कप्तान शुभमन गिल को तैयारी का समय देने की आवश्यकता पर जोर दिया. अगरकर ने सीमित वनडे कैलेंडर और तीन अलग-अलग फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तानों को संभालने की कठिनाई को इस कदम के पीछे का कारण बताया.

रोहित शर्मा की उम्र का फैक्टर

38 साल की उम्र में रोहित शर्मा 2027 विश्व कप के समय लगभग 40 साल के होंगे. जबकि करीम इस वास्तविकता को स्वीकार करते हैं, वह तर्क देते हैं कि चयनकर्ता अल्पकालिक सफलता और दीर्घकालिक दृष्टि के बीच फंसे हुए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी के रिकॉर्ड अनदेखे नहीं किए जा सकते. उन्होंने वनडे में 75% जीत दर हासिल की, जो 50 या उससे अधिक मैचों में भारतीय कप्तानों में सबसे अधिक है, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, और बार-बार खुद को एक फ्रंट-लाइन कप्तान के रूप में साबित किया.

करीम ने आगे जोर दिया कि रोहित शर्मा ने टीम को कैसे बनाया और आईसीसी ट्रॉफी दिलाई, साथ ही इस तथ्य पर भी ध्यान दिलाया कि खिलाड़ी केवल एक प्रारूप पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे. “उन्होंने टीम को बनाया है, उन्होंने आपको चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जिताया है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

रोहित के मामले में कूदे पूर्व चयनकर्ता, बोला-कप्तान नहीं तो टीम में क्यों रखा



Source link