रीवा में प्रशासनिक अमला और पुलिस टीम आज कई मेडिकल दुकानों पर पहुंची, जहां दवाओं की सघन जांच की गई। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि कई मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं सामने आई हैं। आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रशासनिक टीम द्वारा की जाएगी। यह जाँच-पड
.
बताया गया कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सहित देश के अन्य राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत के बाद न केवल इस दवा को बैन किया गया है बल्कि पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। जिले से लेकर राजधानी तक और पूरे प्रदेश में विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है और सिस्टम को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी हैं सरकार ने ड्रग विभाग को प्रतिबंधित और अमानक दवाओं की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने तथा ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देशों का असर रीवा में भी देखने को मिला। यहां ड्रग विभाग की टीम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेडिकल दुकानों पर पहुंची और प्रतिबंधित सिरप सहित अन्य अमानक दवाओं की सघन जांच शुरू की।
कार्रवाई के दौरान कुछ मेडिकल दुकानों पर कमियां मिली बता दें कि रीवा शहरी क्षेत्र में आज विद्याभूषण, संजय मेडिकल सहित लगभग एक दर्जन दुकानों पर ड्रग विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौजूद रही।
कार्रवाई के दौरान कुछ मेडिकल दुकानों में गंभीर कमियां पाए जाने के बाद उन्हें सील कर दिया गया। फिलहाल, इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में हड़कंप और डर का माहौल है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस तरह की अनियमितताओं पर सख्त कार्यवाही की जाए।