बिना हेलमेट वाहन चालने वालों को सीएसपी ने हेलमेट बांटे।
मैहर पुलिस ने सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। अभियान के दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल को बिना हेलमेट स्कूटी चलाते पकड़ा गया, जिस पर सीएसपी ने उन्हें फटकार लगाई और हेलमे
.
यह अभियान आरसीसीपीएल सीमेंट प्लांट के सहयोग से मैहर रेलवे ब्रिज के पास संचालित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था।
अभियान का नेतृत्व कर रहे सीएसपी महेंद्र सिंह ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सभी से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है।
कई वाहन सवारों को पहनाएं हेलमेट।
इसी चेकिंग के दौरान सीएसपी ने एक महिला कॉन्स्टेबल को बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए पकड़ा। उन्होंने कॉन्स्टेबल को फटकार लगाते हुए निःशुल्क हेलमेट दिया और उसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने को कहा। सीएसपी ने विभागीय पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट लगाने की हिदायत दी, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी नृपेंद्र सिंह, नरसिंह उर्मलिया, शशि कांत प्यासी, सत्यनारायण मीणा, दीपक सिंह, नवनीत कुमार तथा मनिंदर सरना सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और आर.सी.सी.पी.एल. सीमेंट प्लांट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने और यातायात नियमों का पालन करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।