आरएसएस प्रचारक से मारपीट, दो समुदाय भिड़े: बैतूल के मुलताई में प्रदर्शनकारियों का हंगामा, तोड़फोड़; प्रशासन ने धारा 144 लगाई – Multai News

आरएसएस प्रचारक से मारपीट, दो समुदाय भिड़े:  बैतूल के मुलताई में प्रदर्शनकारियों का हंगामा, तोड़फोड़; प्रशासन ने धारा 144 लगाई – Multai News


आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर दिया।

बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इसके बाद हंगामा मच गया। दो समुदाय के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गई। पुलिस ने दोनों पक्

.

रात में आरएसएस प्रचारक से मारपीट के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। जिन युवकों ने जिला प्रचारक के साथ मारपीट की, उनके घरों के सामने भी लोग जमा हो गए। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। थाने के सामने तोड़फोड़ की। कई जगह ठेले पर लगी फलों की दुकानों को भी पलटा दिया।

घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी कमला जोशी भी मुलताई पहुंचे। पांढुर्णा से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई। देर रात प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी।

बाइक से कट मारने पर शुरू हुआ विवाद आरएसएस के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव बाइक पर किसी काम से निकले थे। तभी एक मोड़ पर कुछ युवकों ने बाइक से कट मार दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। थोड़ी ही देर में मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि इस हमले में यादव को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

मुलताई टीआई को किया लाइन अटैच मुलताई में बनी तनाव की स्थिति के बाद बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन ने थाना प्रभारी देव करण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को मुलताई का थाना प्रभारी बनाया है।

मारपीट और हंगामे की तस्वीरें देखिए…

गाड़ी से कट लगने को लेकर समुदाय विशेष के युवकों के साथ उनकी कहासुनी हुई।

थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।

थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।

पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।

पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।

एसपी बोले- शहर में हालात सामान्य बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि मुलताई में हालात सामान्य हैं। बाइक से कट लगने के विवाद पर RSS जिला प्रचारक से कुछ युवकों की हाथापाई हुई थी। उन्हें कोई चोट नहीं है। लोगों को समझाइश दी गई है। अलग-अलग थाने का पुलिस बल मुलताई में तैनात किया जा रहा है।

जिला कार्यवाह ने कहा-30 लोगों पर FIR जिला कार्यवाह आशीष शर्मा ने बताया कि आरएसएस प्रचारक पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया गया। करीब 30 लोगों पर एफआईआर की है। इनमें 17 नामजद है। वहीं बाकी भीड़ में थे। घटना की सूचना मिलने पर मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी मौके पर पहुंचे।

रात में प्रदर्शन की तस्वीरें

प्रदर्शनकारियों ने थाने में सामने टायर जलाए। जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने थाने में सामने टायर जलाए। जमकर नारेबाजी की।

संघ प्रचारक ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की।

संघ प्रचारक ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की।

हालात बेकाबू होते देख पांढुर्णा से बल बुलाया गया। बैतूल से व्रज वाहन पहुंचा।

हालात बेकाबू होते देख पांढुर्णा से बल बुलाया गया। बैतूल से व्रज वाहन पहुंचा।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने भीड़ के बीच जाकर लोगों को समझाइश दी।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने भीड़ के बीच जाकर लोगों को समझाइश दी।

प्रदर्शनकारियों ने कई जगह ठेल पर लगी फलों की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।

प्रदर्शनकारियों ने कई जगह ठेल पर लगी फलों की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।

प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी। सायरन बजाकर लोगों को हटाया।

प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी। सायरन बजाकर लोगों को हटाया।

खबर के मिनट टु मिनट अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए।



Source link