Indore Coronavirus News Updates; Youth Beaten By Indore Nagar Nigam Employee at Rajbada Chowk | राजबाड़ा पर चालन को लेकर निगमकर्मियों और लोगों के बीच हाथापाई की नौबत आई, चिमन बाग चौराहे पर भिड़ी युवती, युवक बोला- जो चाहे करो नहीं लगाऊंगा मास्क

Indore Coronavirus News Updates; Youth Beaten By Indore Nagar Nigam Employee at Rajbada Chowk | राजबाड़ा पर चालन को लेकर निगमकर्मियों और लोगों के बीच हाथापाई की नौबत आई, चिमन बाग चौराहे पर भिड़ी युवती, युवक बोला- जो चाहे करो नहीं लगाऊंगा मास्क


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Coronavirus News Updates; Youth Beaten By Indore Nagar Nigam Employee At Rajbada Chowk

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजबाड़ा पर विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई।

  • कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे लोगों पर निगम की टीम चालानी कार्रवाई कर रही है
  • राजबाड़ा और निमनबाग क्षेत्र में कार्रवाई का विरोध, राजबाड़ा का मामला एमजी रोड थाने पहुंचा

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही निगम की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। राजबाड़ा चौक स्थित नगर निगम जोन न. 12 के अधिकारी और कर्मचारियों से बिना मास्क के जा रहा एक युवक का फोटो लिया तो वह बहस करने लगा। इस पर निगमकर्मियों ने युवक से हाथापाई कर दी, जिसके बाद वहां मौजूद दुकानदार और लाेग कर्मचारियों पर टूट पड़े। मारपीट के बाद मामला एमजी रोड थाना पहुंच गया। इस चिमनगंज क्षेत्र में भी विवाद की स्थित बनी। यहां एक युवती विवाद करते हुए अपनी गाड़ी लेकर चली गई। वहीं, एक युवक ने साइनस की बीमारी बताते हुए बहस की और अपनी बाइक लेकर चला गया।

युवक ने हाथ जोड़कर कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया।

युवक ने हाथ जोड़कर कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया।

चिमन बाग क्षेत्र में निगम ने की चालानी कार्रवाई।

चिमन बाग क्षेत्र में निगम ने की चालानी कार्रवाई।

कांग्रेसियों से भी हुआ था विवाद
सुखलिया चौराहे पर भी सोमवार को निगम टीम और कांग्रेसियों के बीच चालानी कार्रवाई के दौरान विवाद हुआ था। कांग्रेसियों ने कहा कि बाप का राज चल रहा है क्या? कहीं पर भी चालानी कार्रवाई करोगे, चौराहे पर कार्रवाई का किसने कहा, करना है तो होटलों में रेस्त्रां में जाओ जहां पर भीड़ होती है। यहां लोग गाड़ियों से निकल रहे हैं तो रोक कर चालान क्यों बना रहे हो? निगमकर्मियों ने कहा कि कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई हो रही है इस पर कांग्रेस नेता भदौरिया ने कहा कि कलश यात्राओं में तो जोर नहीं चलता, रोजी-रोटी कमाने वालों पर ताकत दिखा रहे हो। इस दौरान नेता ने भीड़ जमा कर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में निगम की रिमूवल गैंग और पुलिस भी पहुंच गई।

एन-95 मास्क लगाने पर निगमकर्मी का भी बना 200 का चालान
भीड़ ने एक निगमकर्मी को भी पकड़ा जिसने एन-95 मास्क लगा रखा था। लोगों ने कहा कि यह मास्क तो बैन हो चुका है। इसके बाद निगमकर्मी का भी 200 का चालान कटवाया। राजू भदौरिया से भास्कर ने बात की तो उन्होंने बताया, ज्यादा बड़ा मामला नहीं था। निगम की टीम लोगों को जबर्दस्ती परेशान कर रही थी तो मैं भी गया था। वे पुलिस की तरह गाड़ियां रोक कर चालान बना रहे थे।

युवक द्वारा मास्क नहीं लगाने पर निगमकर्मियों ने फोटो खींचा।

युवक द्वारा मास्क नहीं लगाने पर निगमकर्मियों ने फोटो खींचा।

मास्क तो पहना था, लेकिन वह मुंह और नाक पर नहीं था।

मास्क तो पहना था, लेकिन वह मुंह और नाक पर नहीं था।

निगम ने 1064 के खिलाफ स्पाॅट फाइन की कार्रवाई की
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारियों, जोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, सीएसआई, रिमूव्हल के सुपरवाइजर और टीम को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने पर पूरे शहर में अभियान चलाकर स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में टीम ने 1064 के खिलाफ 2 लाख 2 हजार से अधिक की चालानी कार्रवाई की।

चालान काटने को लेकर विवाद हुआ।

चालान काटने को लेकर विवाद हुआ।

बिना मास्क वाले सभी निगम की टीम की गिरफ्त में आए।

बिना मास्क वाले सभी निगम की टीम की गिरफ्त में आए।

0



Source link