उमरिया NH-43 पर मरम्मत में सुरक्षा ड्रम और बोर्ड नहीं: कार्य के दौरान सेफ्टी कोन न होने से दुर्घटना का खतरा – Umaria News

उमरिया NH-43 पर मरम्मत में सुरक्षा ड्रम और बोर्ड नहीं:  कार्य के दौरान सेफ्टी कोन न होने से दुर्घटना का खतरा – Umaria News


उमरिया जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-43 पर इन दिनों मरम्मत कार्य चल रहा है। सड़क के अलग-अलग हिस्सों में खुदाई के बाद निर्माण कार्य जारी है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

.

निर्माण वाले क्षेत्रों में सड़क का आधा हिस्सा आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। परिवर्तित मार्ग या रुकने जैसे दिशा-निर्देशों के बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी कोन और रेडियम वाले ड्रम भी नदारद हैं, जिससे रात के समय निर्माणाधीन क्षेत्र स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता।

चार स्थानों पर किया जा रहा मरम्मत

महानदी से उमरिया तक लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में चार स्थानों पर मरम्मत कार्य प्रगति पर है। यह कार्य ठेका कंपनी सी-मैक्स की ओर से किया जा रहा है। सुरक्षा मानकों को लेकर वी-मैक्स के सुपरवाइजर चंद्रकांत ने बताया कि जल्द ही सेफ्टी कोन सहित सभी सुरक्षा ड्रम और बोर्ड लगा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी लगातार निगरानी कर रही है।

बावजूद इसके, रात के समय निर्माणाधीन क्षेत्रों में सेफ्टी कोन, रेडियम चिपके ड्रम और सांकेतिक बोर्ड न होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार काम चलने के बाद भी निर्माण कंपनी सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही है।



Source link