”मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी…” इंदौर कांग्रेस की महिला पार्षद के बयान पर हंगामा, Video

”मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी…” इंदौर कांग्रेस की महिला पार्षद के बयान पर हंगामा, Video


Last Updated:

Rubina Iqbal Khan Viral Video: इंदौर में कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान फिर चर्चा में हैं. उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुस्लिम देश छोड़कर नहीं जाएंगे, बल्कि…

रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता

Indore News: इंदौर नगर निगम के परिषद सम्मेलन में स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान के विवादित बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी अपनाने की अपील पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने स्वदेशी का समर्थन करते हुए कहा, ”भारत बीजेपी नेताओं का देश है”. बीजेपी पार्षदों ने इस कथन पर आपत्ति जताई तो उन्होंने जवाब में कहा, “मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी छाती पर मूंग दलेंगे.”

रुबीना का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिस पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसे निंदनीय और अशोभनीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर सदन में चर्चा हो रही थी, उससे हटकर पार्षद ने सांप्रदायिक रंग वाला बयान दिया, जो उचित नहीं है. भार्गव ने आरोप लगाया कि जिस मामले में पार्षद अनवर कादरी पर कांग्रेस को चर्चा करनी थी, उस पर पार्टी ने वॉक आउट कर दिया और असल मुद्दे पर बात नहीं की.

महापौर ने स्पष्ट किया कि स्वदेशी अपनाने जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषय को सांप्रदायिक विवाद में बदलना गलत है और पार्षद का बयान सदन की गरिमा के विपरीत है. बीजेपी पार्षदों ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है, वहीं कांग्रेस इस मामले पर बचाव की मुद्रा में है. विवाद के चलते परिषद सम्मेलन की चर्चा का केंद्र रुबीना खान का बयान और उसके राजनीतिक निहितार्थ बन गया है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

‘मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी…’ महिला पार्षद के बिगड़े बोल



Source link