छतरपुर के लवकुशनगर थाना क्षेत्र स्थित संजयनगर टोल पर एक ट्रक ड्राइवर के साथ टोल कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। घटना शनिवार शाम की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। देर रात ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर लवकुश नगर थाने में तीन महिला कर्मचारियों के
.
महिला टोल कर्मचारी ने लाठी-डंडों से पीटा
शनिवार को पीरा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर उदय नारायण यादव लवकुश नगर से महाराजपुर जा रहे थे। संजयनगर टोल पर उनका फास्टैग काम नहीं कर रहा था, जिसके कारण टोल कर्मचारियों और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया।
सामने आए वीडियो में कुछ महिलाएं लाठी-डंडों से ट्रक ड्राइवर को पीटती दिख रही हैं। यह संजयनगर टोल की कर्मचारी है। वीडियो में एक वन विभाग का कर्मचारी भी खड़ा दिखाई दे रहा है, जो मोबाइल से वीडियो बनाने से मना कर रहा है। वीडियो में महिलाएं थाना प्रभारी को फोन लगाकर सुरक्षा की मांग कर रही है और एक लाख रुपये का जिक्र करती भी सुनाई दे रही हैं।
टोल देने पर कर्मचारियों ने रसीद नहीं दी
ट्रक ड्राइवर उदय नारायण यादव ने बताया कि उन्होंने टोल पर नकद भुगतान किया था, लेकिन उन्हें इसकी रसीद नहीं दी गई। उनका फास्टैग से भी कोई शुल्क नहीं कटा था। मारपीट में उन्हें सिर और पैर में चोटें आई हैं। उन्होंने लवकुश नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पहले भी मिल चुकी है शिकायतें
लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी टोल पर मारपीट की ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिसके संबंध में एमपीआरटीसी (MP Road Development Corporation) को पत्राचार किया जा रहा है। एसडीओपी ने यह भी बताया कि टोल की मशीन खराब होने के कारण नकद भुगतान लिया जा रहा है और इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।