फरियादी ने खुद ही ढूंढ लिए मोबाइल चोर: महिला पुरुष सहित बच्ची ने घर में घुसकर चुराए थे; ऑटो वाले से मिला सुराग – Guna News

फरियादी ने खुद ही ढूंढ लिए मोबाइल चोर:  महिला पुरुष सहित बच्ची ने घर में घुसकर चुराए थे; ऑटो वाले से मिला सुराग – Guna News



शहर के कर्नलगंज में घर में घुसकर हुई चोरी का पता खुद फरियादी ने ही लगा लिया। एक महिला, पुरुष और बच्ची ने घर में घुसकर दो महंगे मोबाइल चुरा लिए थे। मालिक ने खुद ही अपने स्तर पर पता किया और चोरों को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया

.

बता दें कि कर्नलगंज में रहने वाले मकदूम खान के घर से शनिवार सुबह लगभग 8 बजे दो मोबाइल चोरी हो गए थे। इनमें एक आईफोन और एक दूसरी कंपनी का फोन था। उन्होंने आसपास लगे CCTV खंगाले तो पता चला कि तीन लोगों ने घर में घुसकर उनके मोबाइल चुराए हैं। इनमें एक महिला, एक पुरुष और छोटी बच्ची शामिल है।

इसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर आवेदन दिया। सीसीटीवी में दिखे संदिग्धों की तलाश उन्होंने खुद भी शुरू कर दी। शहर भर में उन्होंने संदिग्धों को तलाश किया। कई जगह उन्होंने पूछताछ की।

ऑटो वाले से मिला सुराग

जगह-जगह तलाश कर रहे मकदूम को एक ऑटो चालक से संदिग्धों का सुराग मिला। उसने फुटेज देखकर बताया कि इस तरह के लोग रेलवे स्टेशन पर मिल सकते हैं। इसके बाद मकदूम रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां उन्हें सीसीटीवी फुटेज से मेल खEते संदिग्ध दिख गए।

उन्होंने संदिग्धों पकड़कर पूछताछ की। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्धों की तलाश ली तो उनके पास कुल 9 मोबाइल निकले। इसमें से दो मोबाइल वही थे, जो मकदूम के घर से चुराए गए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपने साथ कोतवाली ले गई।



Source link