MP Weather Today: पचमढ़ी से भी ठंडा रहा भोपाल, इंदौर का पारा भी लुढ़का, तापमान पहुंचा 14 डिग्री!

MP Weather Today: पचमढ़ी से भी ठंडा रहा भोपाल, इंदौर का पारा भी लुढ़का, तापमान पहुंचा 14 डिग्री!


भोपाल. मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी के साथ ही मौसम में ठंडक दिखना शुरु हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 4 दिन हल्की बारिश होगी. जिसमें सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी जैसे जिले शामिल है. वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के शहरों में रातें ठंडी बनी रहेगी. हालांकि इससे पहले रविवार को भी पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्से में लोकल सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से बारिश होने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले चार दिन तक हल्की बारिश हो सकती है. बता दें, प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है.
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान समय में प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है, जिसके चलते उत्तरी हवा की वजह से रातें ठंडी बनी हुई है. इसके चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में ठंड का असर देखा जा रहा है. बता दें, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से हवा का रुख बदला है. वहीं उत्तर से ठंडी हवा आने से मध्यप्रदेश में भी ठंडक बढ़ी है.

पंचमढी से भी ठंडा रहा भोपाल

भोपाल में बीती रात 17.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम था. हिमाचल की सर्द हवाओं का प्रदेश में दिखने लगा असर. वहीं बात की जाए पंचमढ़ी की तो यहां पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल से आने वाली सर्द हवाओं ने 20 दिन पहले ही प्रदेश में एंट्री कर ली है.

तापlमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: खजुराहो (छतरपुर) – 32.8°C (सबसे ज्यादा), ग्वालियर – 32.1°C, उज्जैन/सतना/गुना – 31.7°C, रतलाम – 31.6°C, नर्मदापुरम/दमोह – 31.2°C
न्यूनतम तापमान: इंदौर – 14°C (सबसे कम), राजगढ़ – 14.4°C, नौगांव (छतरपुर) – 15.3°C, धार – 15.5°C, भोपाल/रतलाम/खंडवा/उज्जैन – 17°C,
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
ग्वालियर – 32.1°C
उज्जैन – 31.7°C
इंदौर – 30.4°C
जबलपुर – 29.6°C
भोपाल – 29.1°C



Source link