मारुति ग्रैंड विटारा डिस्काउंट्स-अक्टूबर 2025 1.80 लाख रुपये
ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट और पेट्रोल वेरिएंट्स पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट (एक्सटेंडेड वारंटी सहित) मिल रही है, जिसमें डोमिनियन एडिशन एक्सेसरीज की कीमत 57,900 रुपये तक शामिल है. ग्रैंड विटारा CNG यूनिट्स पर 40,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है.
मारुति बलेनो डिस्काउंट्स-अक्टूबर 2025 1.05 लाख रुपये
बलेनो के डेल्टा AMT वेरिएंट पर 1.05 लाख रुपये तक का अधिकतम बेनेफिट्स मिल रहा है, जिसमें 55,000 रुपये की रिगल किट, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. अन्य बलेनो ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 1,02,700 रुपये तक की कुल छूट मिल सकती है, जबकि मैनुअल और CNG कॉन्फ़िगरेशन पर 1 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं.
मारुति इनविक्टो डिस्काउंट्स-अक्टूबर 2025 1.40 लाख रुपये
इनविक्टो MPV के टॉप-स्पेक अल्फा+ ट्रिम पर इस महीने 1.40 लाख रुपये तक की अधिकतम छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश ऑफर और 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस शामिल है. वहीं, इनविक्टो ज़ेटा+ ट्रिम पर कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, इसलिए कुल बेनेफिट्स 1.15 लाख रुपये तक हैं.
मारुति फ्रॉन्क्स डिस्काउंट्स-अक्टूबर 2025 88,000 रुपये
फ्रॉन्क्स टर्बो वेरिएंट्स पर 88,000 रुपये तक के कुल बेनेफिट्स मिल सकते हैं, जिसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और 43,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज शामिल हैं. फ्रॉन्क्स 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स के खरीदार 22,000 रुपये से 39,000 रुपये तक के बेनेफिट्स उठा सकते हैं, जबकि CNG ट्रिम्स पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
मारुति इग्निस डिस्काउंट्स-अक्टूबर 2025 75,000 रुपये
इग्निस AMT वेरिएंट्स पर 75,000 रुपये तक का अधिकतम बेनेफिट्स मिल रहा है, जिसमें 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस शामिल है. वहीं, इग्निस मैनुअल वेरिएंट्स पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
मारुति XL6 डिस्काउंट्स-अक्टूबर 2025 35,000 रुपये
XL6 MPV केवल पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस के साथ उपलब्ध है. इसके CNG वेरिएंट्स पर अतिरिक्त 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कुल बेनेफिट्स 35,000 रुपये तक हो जाता है.