Last Updated:
MP News Today: भोपाल-विदिशा रोड पर रेलवे ट्रैक के पास 50 मीटर लंबी सड़क अचानक धंस गई, जिससे 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया. हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क खाली थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.
Bhopal News: भोपाल में एक बार फिर सड़क धंसने की बड़ी घटना सामने आई है. भोपाल-विदिशा रोड पर रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरने वाले ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया. इस हादसे में करीब 50 मीटर लंबी सड़क धंस गई, जिससे 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया. यह घटना रेलवे ट्रैक से ठीक पहले हुई, जो राजधानी भोपाल में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है. गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
यह पहली बार नहीं है जब भोपाल में सड़क धंसने की घटना हुई हो. शहर में हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो सड़क निर्माण और रखरखाव की खराब स्थिति को दर्शाती हैं. इस हादसे ने स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी पैदा कर दी है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सड़कों की मरम्मत और निर्माण में इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है.
इसके साथ ही, रबी सीजन की शुरुआत में खाद की कमी ने भी किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भोपाल और आसपास के इलाकों में खाद की उपलब्धता कम होने से किसान परेशान हैं. सड़क धंसने की घटना और खाद संकट ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को इन समस्याओं पर तुरंत ध्यान देना चाहिए.
MPRDC को अब इस धंसी सड़क की मरम्मत और सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे. साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा. यह घटना एक चेतावनी है कि बुनियादी ढांचे की मजबूती और रखरखाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें