महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार की अपर सचिव तृप्ति गुरहा ने सोमवार शाम मंदसौर के जिला पंचायत सभागार में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने प्रत्येक बच्चे से उनकी शिक्षा, करियर की रुचियों और पीएम केयर योजना के तह
.
बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने भविष्य के सपनों को साझा किया। उन्होंने बताया कि वे डॉक्टर, नर्स, वकील, इंजीनियर, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ और व्यवसायी बनना चाहते हैं।
अपर सचिव तृप्ति गुरहा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं। उन्होंने लगन और मेहनत से पढ़ाई करने पर जोर दिया, क्योंकि शिक्षा ही जीवन में सफलता के द्वार खोलती है।

बच्चों को आश्वासन दिया कि शिक्षा और रोजगार से संबंधित हर संभव सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्वरोजगार या व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक बच्चों के लिए ऋण या पूंजी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
अपर सचिव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दोहराया कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, संयुक्त संचालक मिशन वात्सल्य संचालनालय भोपाल अमिताभ स्वस्ति और संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास उज्जैन राजेश मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

