अधिवक्ता संघ चुनाव में 419 अधिवक्ताओं ने किया मतदान: बुरहानपुर में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चुनाव, रात को आएगा रिजल्ट – Burhanpur (MP) News

अधिवक्ता संघ चुनाव में 419 अधिवक्ताओं ने किया मतदान:  बुरहानपुर में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चुनाव, रात को आएगा रिजल्ट – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम शाह और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए रूपाली शाह निर्विरोध चुनी गईं। इन दोनों पदों पर केवल एक-एक नामांकन आने से निर्वाचन की आवश्यकता नहीं

.

अन्य पदों के लिए मतदान मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ, जिसमें कुल 453 मतदाताओं में से 419 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। बुरहानपुर के अलावा नेपानगर और खकनार के अधिवक्ताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ महिला और पुरुष कार्यकारिणी सदस्य तथा लाइब्रेरियन के एक-एक पद के लिए आयोजित किया गया था।

चुनाव प्रक्रिया का संचालन निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता खलील अहमद अंसारी और सह निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शाह ने किया। मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम देर रात तक घोषित होने की संभावना है।

चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवार अध्यक्ष पद: युनुस पटेल, सत्यनारायण वाघ, जितेंद्र वैष्णव। उपाध्यक्ष पद: अब्दुल वकील खान, विजय कुमार मेढ़े। सचिव पद: संतोष देवताले, मोहम्मद इदरीश, राजेंद्र शाह। सह सचिव पद: पायल गुप्ता, निखिल खंडेलवाल, अनूप कुमार यादव। लाइब्रेरियन पद: हर्षल विस्पुते, सुरेश लोंढे, धीरज देवकर। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (पुरुष): मंगेश कुमार इंगले, शांताराम वानखेडे, हफीज उद्दीन, नूर अहमद शेख, संदीप शाह, विनोद कुमार सालवे। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला): रजनी चौहान, नसीम शेख। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (पुरुष): हितेश उदासी, जावेद खां, हमीद खां, मोईज मोटरवाला।

अधिवक्ताओं में पूरे दिन चुनावी माहौल बना रहा और परिणामों को लेकर देर रात तक उत्सुकता बनी रही।



Source link