Sagar: दिवाली से पहले सराफा बाजार में रौनक…पर सोना-चांदी के महंगे गहनों की जगह इन चीजों की डिमांड

Sagar: दिवाली से पहले सराफा बाजार में रौनक…पर सोना-चांदी के महंगे गहनों की जगह इन चीजों की डिमांड


Last Updated:

Sagar Diwali Market: दिवाली पर सागर के सराफा बाजार में लाइटवेट ज्वेलरी और सोने चांदी के सिक्कों की मांग बढ़ी है. गहनों की कई दुकानों पर नया कलेक्शन उपलब्ध है. जानें

Sagar News: दिवाली का पर्व बाजार को गुलजार कर देता है. शुभ मुहूर्त पर लोग सोना चांदी के आभूषण खरीदते हैं. लेकिन, इस बार सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके चलते सराफा मार्केट में लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है. किसी के चलते इस बार नया और स्टाइलिश कलेक्शन की भरमार है. अगर आप भी दीपावली पर आभूषणों की खरीदी करने वाले हैं तो उससे पहले हम आपके लिए बताते हैं कि बाजार में कितनी रेंज में क्या-क्या उपलब्ध है और किन क्षेत्रों से खरीदी कर सकते हैं.

हनुमंत छाया ज्वेलर्स के संचालक मनीष सोनी बताते हैं कि सरकार के द्वारा गोल्ड के 4 कैरेट स्वीकृत किए गए हैं जिसमें 9 कैरेट 18 कैरेट 20 करात और 22 कैरेट के आभूषण ग्राहकों के द्वारा खरीदे जा सकते हैं इसमें 9 कैरेट में 37 पॉइंट शुद्ध सोना होता है तो 22 कैरेट में 91.6 कैरेट शुद्ध सोना होता है लोग बजट के हिसाब से सोना खरीद रहे हैं.

आगे बताया, हर व्यक्ति अब लाइट वेट सोने के आभूषण खरीदना पसंद कर रहे हैं. उसी हिसाब से आभूषण भी तैयार कराया जा रहे हैं. बाजार में आधा ग्राम सोने की अंगूठी से लेकर 4 ग्राम के मंगलसूत्र 6 ग्राम के हार मिल रहे हैं, जिनकी खरीदी 6-7000 से शुरू हो जाती है और फिर अपने बजट के अनुसार वजन और कैरेट बाली ज्वेलरी खरीद सकते हैं.

इन चीजों की ज्यादा डिमांड
रोहित सोनी बताते हैं कि इस बार सोने और चांदी के सिक्के बिकने लगे हैं. इसमें 1000 की कीमत वाले 5 ग्राम के सिक्के 1900 वाले 10 ग्राम के सिक्के तो लोग खरीद ही रहे हैं, लेकिन इसके साथ 100 ग्राम 50 ग्राम वाले चांदी के सिक्के भी अच्छी बिक्री दे रहे है. वहीं, दिवाली को देखते हुए इस बार बाजार में चांदी के बर्तन गोल्ड पॉलिश वाले आए हुए हैं. चांदी का हनुमान चालीसा चांदी का चांदी चांदी का लेडिस पर्स, चांदी की वोटल चांदी का बंधन वार, चांदी की भगवान गणेश माता लक्ष्मी राधा कृष्ण श्री राम की छोटी-छोटी प्रतिमाएं हैं, जिनकी कीमत 1600 से लेकर 4000 तक है.

सागर में यहां से करें शॉपिंग
सागर में सोने चांदी के आभूषण खरीदने के लिए कई अलग अलग स्पॉट हैं, जिसमें मुख्य रूप से बड़ा बाजार में स्थित सर्राफा जहां सोने चांदी की कारीगरी से लेकर सबसे पुरानी दुकान और बाजार हैं. इसके अलावा तीन बत्ती से कोतवाली रोड के दोनों तरफ करीब आधा किलोमीटर एरिया में 50 से अधिक सोने चांदी की दुकानें हैं. परकोटा पर भी पुरानी ज्वेलर्स शॉप है. इसके अलावा सदर, सिविल लाइन, गोपालगंज, तिली, मेडीकल रोड सोना चांदी खरीदने के लिए बाजार और अच्छी दुकान हैं.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दिवाली से पहले सराफा बाजार में रौनक…पर महंगे गहनों की जगह इन चीजों की मांग



Source link