देवास में दो डीजल टैंकरों में आग, ब्लास्ट भी हुआ: अवैध डीजल ट्रांसफर की आशंका, ड्राइवर फरार – Dewas News

देवास में दो डीजल टैंकरों में आग, ब्लास्ट भी हुआ:  अवैध डीजल ट्रांसफर की आशंका, ड्राइवर फरार – Dewas News


देवास के सिंगावदा क्षेत्र में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे दो डीजल टैंकरों में आग लग गई। उज्जैन रोड स्थित सिंगावदा ग्रिड पावर हाउस के पास हुए इस हादसे में एक टैंकर का कैबिन जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब ए

.

आग लगने से पहले टैंकरों में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिसकी आवाज स्थानीय ग्रामीणों ने भी सुनी। आग की लपटें दूर तक उठती रहीं और दोनों टैंकरों के टायर भी जल गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

अवैध रूप से डीजल ट्रांसफर की आशंका घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि ज्वलनशील पदार्थ से भरे इन टैंकरों से अवैध रूप से डीजल का आदान-प्रदान किया जा रहा था। मौके से एक छोटा इंजन और पाइप भी बरामद हुआ है। जिससे ऐसा लग रहा है कि एक टैंकर से दूसरे टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ की सप्लाई की जा रही थी।

घटना के समय ड्राइवर मौके पर नहीं मिले। पुलिस अब इन वाहनों के मालिकों का पता लगाने के लिए गाड़ियों के नंबरों के आधार पर जांच कर रही है। सुरक्षा कारणों से मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया गया था।



Source link