शिवपुरी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यूआईटी आरजीपीवी कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर कॉलेज उपनिदेशक एस.के. धाकड़ को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन छात्रों को हो रही समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग को लेकर दिया गया।
.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह ने बताया कि कॉलेज परिसर के निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। वाटर कूलर में मेंढक पाए गए, परिसर में एक रमा हुआ सांप मिला, कई स्थानों पर मधुमक्खी के छत्ते लगे हैं, हॉस्टल में आवारा कुत्ते घूमते देखे गए। जलभराव के कारण मच्छरों का लार्वा पनप रहा है।
संगठन ने बताया कि कॉलेज के ओपन ऑडिटोरियम में वर्षों से पानी जमा है, जबकि मैदान में लंबी घास खड़ी है, जिससे सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का खतरा बना रहता है।
ज्ञापन में हॉस्टल की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, कैंटीन की स्थिति में सुधार, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बस सुविधा, पुस्तकालय के समय में वृद्धि और कॉलेज परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसी प्रमुख छात्रहित की मांगें शामिल थीं।
एनएसयूआई ने जोर देकर कहा कि छात्रों को अध्ययन के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रशासन ने इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुभम धाकड़, राहुल प्रजापति, रौनक बुद्धराज सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।