Famous firecracker market: जबलपुर के ग्रीन सिटी में छाए पटाखों के धमाके, यहां से खरीदें सबसे सस्ते और नए पटाखे

Famous firecracker market: जबलपुर के ग्रीन सिटी में छाए पटाखों के धमाके, यहां से खरीदें सबसे सस्ते और नए पटाखे


Last Updated:

Jabalpur famous firecracker market near me: जबलपुर में दिवाली के मौके पर ग्रीन सिटी और गोल बाजार जैसे प्रमुख पटाखा बाजार सज जाते हैं, जहां सस्ते और गुणवत्ता वाले पटाखे उपलब्ध होते हैं.

दिवाली का त्यौहार आ रहा है, ऐसे में यदि आप जबलपुर में पटाखे खरीदने जा रहे हैं, तब जबलपुर के इन फेमस पटाखे बाजार में जा सकते हैं, जहां आपको कम दाम के साथ ही पटाखे की कई वैरायटी मिल जाएगी.

b

जहां सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़ों के लिए भी पटाखे मिल जाएंगे, जहां ₹5 से शुरू होकर हजार रुपए तक की रेंज में पटाखे मिलेंगे. शहर में पटाखों का सबसे बड़ा बाजार काठौंदा, ग्रीन सिटी में लगता है.

c

ग्रीन सिटी में सैकड़ो पटाखे की दुकाने हमेशा लगी रहती है, जबकि दिवाली त्योहार आने के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी इसी मार्केट में पटाखे लेकर पहुंचते हैं, जहां पब्लिक की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.

d

इसके अलावा शहर में अलग-अलग जगह पर अस्थाई पटाखे बाजार भी लगाए जाते हैं, जिसमें जबलपुर शहर के बीचो-बीच गोल बाजार पटाखा बाजार, जो लोगों का दूसरा पसंदीदा पटाखा मार्केट कहलाता हैं, जहां पटाखों के साथ ही आतिशबाजी भी देखने को मिलती है.

e

ग्रीन सिटी पटाखे बाजार में फुटकर ही नहीं, बल्कि थोक में पटाखे मिलते हैं. यही कारण है कि व्यापारी यहां सस्ते दामों में पटाखे को बेचा करते हैं. खास बात यह है सस्ते दामों के साथ ही पटाखे की सैकड़ो वैरायटी यहां देखने को मिलती है.

f

शहर के उपनगरीय क्षेत्र रांझी, अधारताल, गोरखपुर, गढ़ा, सदर, मेडिकल, गौरीघाट और बिलहरी, तिलहरी सहित कई इलाकों में पटाखा बाजार सजता है. यह बाजार दिवाली के एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाते हैं.

g

बहरहाल यदि आप भी पटाखे खरीदने जा रहे हैं, तब बच्चन के लिए छोटे पटाखे ही खरीदें. जिससे जलने जैसी दुर्घटना न हो सके और पटाखे लेने के बाद घर में पटाखों को सुरक्षित स्थानों पर ही रखें.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जबलपुर के ग्रीन सिटी में छाए पटाखों के धमाके, यहां से खरीदें सबसे सस्ते और नए



Source link