एसडीओपी कार्यालय पहुंच संकल्प हिन्दू समाज के सदस्य।
बड़वानी जिले में लव जिहाद और लैंड जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर समाज में आक्रोश है। इसी क्रम में संकल्प हिंदू समाज, बड़वानी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गुरुवार शाम को जुलवानिया थाने में आईजी और पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी को सौंपा।
.
ज्ञापन में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अखिलेश साहू सहित समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से हिंदू बहन-बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाया जा रहा है। इन घटनाओं से परिवारों में असुरक्षा और समाज में भय का माहौल है।
संगठन ने प्रशासन से ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।इसके अतिरिक्त, ज्ञापन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदू धर्म की धार्मिक एवं सामाजिक जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों का भी उल्लेख किया गया, जिन्हें लैंड जिहाद का रूप बताया गया।
एसपी को ज्ञापन देते सकल हिन्दू समाजजन।
संकल्प हिंदू समाज ने प्रशासन से ऐसी सभी भूमि की जांच कर अवैध कब्जों को तत्काल हटाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में पुलिस विभाग में पदस्थ एक एसआई के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। संगठन ने ऐसे अधिकारी पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है ताकि पुलिस व्यवस्था की निष्पक्षता बनी रहे।
संकल्प हिंदू समाज के संयोजक अखिलेश साहू ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए, तो संपूर्ण हिंदू समाज एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे और उन्होंने “बेटियों की सुरक्षा करो” जैसे नारे लगाए।